Saturday, July 27, 2024
HomeIPOMultibagger IPO : सिर्फ 5 महीनों में अपने निवेशकों को कर दिया...

Multibagger IPO : सिर्फ 5 महीनों में अपने निवेशकों को कर दिया मालामाल, दिया है 3 गुना रिटर्न्स

Multibagger IPO: साल 2022 में कई आईपीओ ऐसे रहे, जिन्होंने लिस्टिंग के बाद भी अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा कराया है। इन्हीं में से एक आईपीओ है- ओलाटेक सॉल्यूशंस (Olatech Solutions). इस आईपीओ की लिस्टिंग अगस्त 2022 में हुई थी। इसका इश्यू प्राइस 27 रुपये प्रति शेयर था। वहीं, आज के समय में इस स्टॉक की कीमत 85.80 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि इश्यू प्राइस पर जिन निवेशकों ने शेयर खरीदे थे, उन्हें महज 5 महीने में ही 214 फीसदी का भारी-भरकम मुनाफा हुआ है।

लिस्टिंग पर मिला था 90% रिटर्न

इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर भी अपने निवेशकों को 90 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया था। इसकी लिस्टिंग 29 अगस्त 2022 को 51.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई थी। वहीं, लिस्टिंग डे पर यह स्टॉक 53.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े :- इस कंपनी ने सिर्फ 20 सालो मे बना दिया करोड़पति, आगे दिख रहे तेजी के रुझान !

कैसा रहा है स्टॉक का प्रदर्शन

इस स्टॉक ने लिस्टिंग के बाद भी निवेशकों का साथ नहीं छोड़ा। इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 133.20 रुपये प्रति शेयर है। इसका मतलब है कि इस लेवल पर जिन निवेशकों ने एग्जिट किया उन्हें इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 400 फीसदी का मुनाफा हुआ है। इन निवेशकों की रकम 5 गुना बढ़ी है। हालांकि, हाल के समय में इस शेयर में बिकवाली देखने को मिली है। लिस्टिंग प्राइस की तुलना में यह स्टॉक इस समय 60 फीसदी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है।

1.08 लाख के बन गए 3.4 लाख

इस स्टॉक का इश्यू प्राइस 27 रुपये प्रति शेयर था। जबकि आज के समय में इसके एक शेयर की कीमत 85.80 रुपये है। इसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा महज 5 महीने के समय में 3 गुना से ज्यादा बढ़ा है। Olatech Solutions IPO का लॉट साइज 4000 शेयर था। इसका मतलब है कि एक रिटेल इन्वेस्टर अधिकतम 108,000 रुपये निवेश कर सकता था। इस हिसाब से देखा जाए तो जिन निवेशकों ने 108,000 रुपये का निवेश किया होगा, उनकी रकम आज बढ़कर 3.4 लाख रुपये हो जाती।

यह भी पढ़े :- Multibagger Stock: 1 लाख के बन गये 1.10 करोड़ रुपये, अभी और भागेगा यह शेयर, अभी करे निवेश !

शेयर बाजार से जुडी डेली अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे join now

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments