Saturday, July 27, 2024
Homemarket newsMultibagger Stock: 1 लाख के बन गये 1.10 करोड़ रुपये, अभी और...

Multibagger Stock: 1 लाख के बन गये 1.10 करोड़ रुपये, अभी और भागेगा यह शेयर, अभी करे निवेश !

Multibagger Stock: मजबूत मार्केट सेंटिमेंट के बीच आज सीपीवीसी पाइप और फिटिंग्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी एस्ट्रल (Astral) के शेयर आज एक फीसदी से कम बढ़त के साथ बंद हुए हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने करोड़पति बना दिया है। करोड़पति बनाने के लिए एस्ट्रल ने लंबा समय भी नहीं लिया है। अब मार्केट एक्सपर्ट इसमें और भी तेजी की उम्मीद कर रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 2295 रुपये का टारगेट प्राइस (Astral Target Price) फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 15 फीसदी अपसाइड है। एस्ट्रल के शेयर आज 19 जनवरी को BSE पर 1993.90 रुपये के भाव (Astral Share Price) पर बंद हुए हैं।

Astral ने 11 साल में बना दिया करोड़पति

एस्ट्रल के शेयर 13 जनवरी 2012 को 18.10 रुपये के भाव पर थे। अब यह 10916% के उछाल के साथ 1993.90 रुपये के भाव पर है यानी कि उस समय इसमें लगाए हुए 1 लाख रुपये अब 1.10 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई है। ऐसा नहीं है कि एस्ट्रल ने कम समय में ही अच्छा रिटर्न दिया है, कम टाइम फ्रेम में भी इसने अच्छा रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़े :- Tax Saving: ये 4 तरीके अपनाकर आप भी बचा सकते है अपना Tax जाने कैसे ?

पिछले साल 20 जून 2022 को यह 1584 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद महज ढाई महीने में यह 68 % उछलकर 9 सितंबर 2022 तक 2654 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हालांकि फिर बिकवाली के दबाव में अब तक यह 25% टूट चुका है।

अब आगे क्या है रुझान

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का अनुमान है कि तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 के मुकाबले चालू तिमाही जनवरी-मार्च 2023 में पाइप सेग्मेंट में तेजी रहेगी। इसके अलावा पीवीसी के भाव अब लगभग स्थिर हो चुके हैं तो मार्जिन भी चालू तिमाही में सामान्य हो सकता है। एस्ट्रल को इसका फायदा मिलने की मजबूत उम्मीद है। इसके अलावा एढेसिव की कीमतें भी कम हुई हैं जिससे इस कारोबार में भी मार्जिन सामान्य होने की उम्मीद हैं। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसे 2295 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है।

यह भी पढ़े :- सिर्फ 3 शेयर जो 2-3 हफ़्तों में ही चमका सकते है किस्मत

शेयर बाजार से जुडी डेली अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे join now

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments