Sunday, July 21, 2024
HomeCryptocurrencyhow to buy bitcoin in coin switch app, 6 easy steps

how to buy bitcoin in coin switch app, 6 easy steps

buy bitcoin in coin switch app easy method Buy, Sell & Trade 100s of cryptocurrencies instantly method in hindi. coinswitch kuber custumer care number and price. also learn the process of verification and login in coinswitch app.

Coinswitch App Verification and login Process

first you have to download coin switch app to buy bitcoin cryptocurrencies in coin Switch app डाउनलोड करने के बाद bitcoin buy करने के लिए सबसे जरुरी verification and login करना जरुरी होता होता है जो नीचे steps में बताया है।

जैसे ही आप app open करेगे आपको अपना मोबइल नंबर डालना है । उसके बाद आपके मो.न. पर OTP आयेगा वह OTP डालना है इसके बाद आपको एक PIN डालना है 4 Digit का जो आपको हमेशा login करते time use होगा।

इसके बाद आप सीधा coin Switch app के interphase पे आ जायेंगे तो यहाँ पर आपको जो सबसे जरूरी काम है वह करना है KYC तभी आप यँहा पर INVEST कर सकते है तो इसके लिए आपको अपना Full Name डालना है अपनी Date of birth डालना है फिर आपको अपनी email id डालना है जैसे ही आप अपनी email id डालोगे तो email id पर एक OTP आयेगा उस OTP को आपको fill करना है ।

इसके बाद जो अगली Step में आपको जो करना है वह है अपने pan Card को Verify इसके लिए आपको अपने pan card के front की और Back की photo upload करनी होगी ।

इसके बाद जो अगली step आती है उसमे आपको identify verification की इसमे आपको अपने Adhar Card की front और back की photo upload करना होता है। इसके बाद आपको अपनी Selfi click करना होता है इसके बाद लगभग 15-20 मिनिट में verification आपका Success हो जायेगा । इसके बाद जो next step है उसमे आपको अपनी Bank Detail fill करना होगा ।

यह भी पढ़ें – best stocks to buy in india for long term, Multibagger stocks for 2022

Steps to buy bitcoin in coin switch app –

buy bitcoin in coin switch के लिए Verification and login Process करने के बाद यह जानते है की bitcoin Buy और selling करने के लिए कोनसी steps है। निचे खरीदने और बेचने की क्रमशः steps दी गयी है जिन्हे follow करने पर आप buy bitcoin in coin switch कर सकते है। इसके लिए आपको coin switch के wallet पर पैसा deposite करना होगा फिर उस पैसे से आप कोई भी CryptoCurrency Buy कर सकते है ।

  • इस app में आपको ऊपर Deposit INR का Option मिलेगा इस पर click करने के बाद आपको यहाँ जितने रुपए invest करना है वह fill कर ले तो
  • जैसा मैंने बताया पहले की 100 रुपए मे भी bitcoin buy कर सकते है तो आप इसमे 100रु लिख ले और फिर deposite पर क्लिक करे
  • इसके बाद आप UPI या BANK के माध्यम से भी Payment transfer कर सकते है । जैसे ही आप payment करते है आपके vaalet में amount दिखने लगता है।
  • अब आप इस पैसे से कोई भी cryptocurrency purchase कर सकते हो तो purchase करने के लिए आपको यंहा पर बहुत सारी cryptocurrency मिल जाती है आप कोई भी cryptocurrency को purchase कर सकते है । तो यदि आपको bitcoin में invest करना है तो आपको bitcoin पर click करना होगा click करने के बाद आपको bitcoin का सारा detail दिख जायेगा
  • आपको buy करना है तो buy पर click करना होगा उसके बाद आपको amount enter करने का option दिखेगा उसमे आओ minimum 100 रु डाल दे इसके बाद आप priview buy पर click कर ले ऐसा करने से आपको यंहा पर दिख जायेगा कि आपको 100 रु में bitcoin की कितनी quantity मिल जायेगी।
  • इसके बाद जैसे ही आप buy now पर click करेगे आपके wallet से पैसा कट जायेगा और आपको 100 रु का bitcoin मिल जायेगा।

इस पोस्ट से आप “how to buy bitcoin in coin switch app” समझ गए होंगे। इस जानकारी को आप शेयर जरूर करें। शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी सम्बंधित जानकारी के लिए Stock States पर विजिट करते रहें।

Open your Demat Account for free

Broker Name Account open link
open demat account in kotak securities click here
open demat account in Angel Brokingclick here
open demat account in Zerodhaclick here
Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments