Wednesday, October 2, 2024
Homebest stockbest stocks to buy in india for long term, Multibagger stocks for...

best stocks to buy in india for long term, Multibagger stocks for 2022

best stocks to buy in india for long term, Multibagger stocks for 2022 रिटेल निवेशकों के मन मे ये बात हमेशा बनी रहती है कि हम किस कंपनी के stocks में निवेश करें जो आने वाले समय में अच्छा खासा return निकाल कर दे सकें । 2021 में बाज़ार की चाल को देखते हुए रिटेल निवेशकों के मन मे ये बात चल रही है कि हम किस कंपनी में अपना पैसा निवेश करें जो 2022 में Multibagger कंपनी बन सके ।

तो चलिए साथियो आज हम आपको ऐसी की कंपनियों के बारे में बताने जा रहे है जो 2022 में Multibagger stocks बन सकते है। और हम ये बात क्यों बोल रहे है उसका सबसे बड़ा कारण है इन कंपनियों का बिजनिस इन सभी का कंपनियों का बिजनेस एकदम भविष्य के हिसाब से ही है और आने वाले समय मे यह stock बहुत अच्छा performance करते नज़र आएंगे इन कंपनियों में सबसे पहला नाम है –

Multibagger stocks for 2022

Tata Power

Tata Power का टाटा ग्रुप की ये कंपनी Tata power में ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद Multibagger stocks for 2022 है । और उसका भी सबसे बड़ा कारण है कि जिस तरह Tata Power ने अपने बिजनेस को Electrical Vehicle चार्ज़िंग में जिस तरह से निवेश किया है साथ ही Tata power ने अपने बिजनेस को Renewable Energy पर जोर दिया है उससे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय मे Tata Power का यह शेयर मल्टीबैगर बन सकता है। और यदि हम इसका पिछले 1 वर्ष का रिटर्न प्रतिशत देखे तो इस शेयर ने 200 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न निकाल कर अपने निवेशकों को दिया है।

IEX (Indian Energy Exchange)

IEX (Indian Energy Exchange) :- पावर इलेक्ट्रीसिटी एक्सचेंज बिज़नेस में Monopoly के चलते IEX आपको भविष्य में जबरदस्त मुनाफा कमाई करके दे सकता है। जिस तरह से पॉवर सेक्टर में डिमांड बढ़ते जा रही है उसको खरीद एवं बेचने के लिए IEX एकमात्र माध्यम नजर आता है। इस कंपनी के व्यापार में कोई प्रतिद्वंद्वी कंपनी नही होने के कारण IEX कंपनी में आने वाले समय मे Multibagger stocks for 2022 जबरदस्त ग्रोथ देखने मिल सकती है।

Amara Raja Batteries

Amara Raja Batteries :– यदि हम बैटरी सेक्टर की बात करे जो आने वाले साल 2022 में मल्टीबैगर स्टॉक बन सकता है तो वह शेयर है Amara Raja Batteries यह कंपनी लगातार अपने व्यापार को इलेक्ट्रिक वाहन में लगने वाली Lithium ion बैटरी बनाने पर पूरी फोकस करते नज़र आ रहा है। Multibagger stocks for 2022 कंपनी के मैनेजमेंट आने वाले इस अवसर को पकड़ने के लिए पूरा फोकस इस Business पर है जैसे जैसे इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड बढ़ती जायेगी Amara Raja Batteries के व्यापार में भी ग्रोथ देखने को मिलेगी ।

Happiest minds

Happiest minds:- IT सेक्टर की जबरदस्त कंपनी जो बाजार में लिस्ट होते ही जबरदस्त रिटर्न अपने शेयरहोल्डर को कमाई करके दिया हैं। पिछले एक सालों का पदर्शन पर नजर डाले तो Happiest minds आपको लगभग 300 पतिशत का जबरदस्त रिटर्न देखने को मिलेगा। हालाकी शेयर प्राइस थोड़ा हाई वैल्यूएशन पर देखने को मिल रहा है, लेकिन अच्छी कंपनी होने के कारण आपको लंबे समय में जरुर अच्छी कमाई करके देनेवाला हैं। Happiest minds अपने बिज़नस को बाकि IT सेक्टर की कंपनी के मुकाबले अलग तरीके से अपने बिज़नस को स्थापित करते नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें – best mutual fund sip in india 2021, best 5 mutual fund

Himadri Speciality ChemicalMultibagger stocks for 2022

Himadri Speciality Chemical:- केमिकल सेक्टर की कंपनी जो लंबे समय में उतना अच्छा पदर्शन तो नहीं दिखाई, लेकिन आनेवाले समय में Himadri के बिज़नस जिस तरफ जाते नजर आ रहा है जरुर अच्छा पदर्शन दिखा सकता हैं। कंपनी भविष्य में Lithium ion बैटरी बनाने के लिए जो भी केमिकल का उपयोग होगा उसी बिज़नस पर कंपनी के फोकस भविष्य में होते नजर आनेवाला हैं। जिसके कारण Himadri के बिज़नस लंबे समय में जबरदस्त तरीके से भागता नजर आ सकता हैं।

इस पोस्ट में हमने best stocks to buy in india for long term, Multibagger stocks for 2022 के बारे में बताया। यह 5 stock कंपनी की वर्तमान स्थति के आधार पर analysis किए है। कंपनी में विषम परिस्थिति होने पर share price down हो सकता है। इसी तरह की share market से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर visit करते रहें।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments