Wednesday, October 2, 2024
HomeTutorialhow to buy bitcoin in WazirX app, 6 simple steps

how to buy bitcoin in WazirX app, 6 simple steps

learn how to buy bitcoin in wazirx app in simole steps. दोस्तो Coin switch application के अलावा भी कई ऐसे applications हैं जिनकी help से आप किसी भी Cryptocurrency में invest या trading कर सकते है जैसे कि Zebpay, UnoCoin , Coindex , औऱ WazirX इन applications में मुझे जो पसंद है वह WazirX app है आप इसकी सहायता से भी Cryptocurrency में invest कर सकते है । कैसे आप WazirX app की सहायता से Cryptocurrency में invest कर सकते है । bitcoin buy करने के लिए wazirx aap काफी आसान app है।

Process to buy bitcoin in Wazirx App


तो सबसे पहले आपको WazirX app download करना होगा जिसकी link नीचे आपको मिल जाएगी या आप play store से भी इसे download कर सकते है। download करने के बाद जब आप इसे open करेगे तो आपके सामने एक interphase खुलेंगा जिसके नीचे आपको 4 option दिखेगे उसमे से आपको Fund के option पर जायेगे तो आपको login पर click करना होगा जिसका alreday account बना हुआ है वह सीधा email और passwaord डाल के login कर सकता है।

जिसे new account create करना है वह नीचे sign up पर click करे than आपको next page पर आपकी email id, password और confirm password डालना होगा इसके बाद आपको रेफरल कोड पर click करना है जो आपको mnsuuves डालना है। इसके बाद आपको sing up पे click करना है इसके बाद WazirX की तरफ से आपको एक email आता है आपको अपनी email open करके verify email पर click करना है email verify करने के बाद next step आती है security इसमे आपको दो option मिलेंगे authentic app और Mobile sms इसमे आपको Mobile sms select कर लेना है.

than आपको next page पर अपना Mobile no. Enter करना है और send otp पे click करना है इसके बाद जो otp आपके नंबर पर आएगा उसे fill करना है। ऐसा करने के बाद हमारी security setting update हो जाती है। इसके बाद next step में आप country select करेगे अपनी INDIA इसके बाद हमे KYC करना होता है तो हम COMPLETE KYC पर click कर देते है इसके बाद next पेज पे आपको अपनी personal detail enter करनी है ।

इसके बाद आपको अपना pan card नंबर fill करना है और फिर pan card का photo upload करना है । pan card का photo upload करने के बाद हमे document upload करना होता है जिसमे आप अपना Adhar card, passport, या Driving licences कोई भी एक uploAd कर सकते है । जो भी document आप select करे उसका नंबर fill करे और उसकी front और back की photo upload करना होता है।

इसके बाद आपको last में एक अपनी selfi upload करना होता है वह भी ऐसी की आपके हाथ मे जो भी document upload किया वह और आपका face clear दिखना चाहिए और फिर वो फ़ोटो आपको upload करनी है । इसके बाद आपको submit for verifications पर click करना है । इसके बाद लगभग 24 घण्टे के अंदर आपका kyc verification हो जाना चाहिए ।

यह भी पढ़ें – Top 5 Cryptocurrencies to invest in 2022, best Cryptocurrency name

Add fund in wazirx app

Verification होने के बाद अब आपको अपने wazirX wallet में fund add करना होगा fund add करने के लिए आपको नीचे side में fund वाले option में click करना है इसके बाद आपको INR rupee पर क्लिक करना है इसके बाद आपको deposite वाले option पर click करना है उसके बाद आपकी display पर 3 option open होते है fund add करने के 1st net banking के द्वारा और 2nd wallet transfer के द्वारा अभी लगभग 6 महीने से 1st वाले option से fund add नही हो रहा है तो आपको tension करने की बात नही है

आप 2nd वाले option से fund add कर सकते है उसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Mobikwik app download करना होगा जैसे ही आप Mobikwik app download कर लेंगे और उसमें sing up कर लेंगे तो आप सबसे पहले अपने bank account से जितने भी पैसे की cryptocurrency buy करना चाहते है वह अपने Mobikwik wallet में add कर ले फिर आप wazirx के 2nd वाले option में जाके सीधा fund Mobikwik wallet से अपने wazirx में add कर सकते है और फिर आप जो चाहे वह cryptocurrency buy कर सकते है।

Open your Demat Account for free

Broker Name Account open link
open demat account in kotak securities click here
open demat account in Angel Brokingclick here
open demat account in Zerodhaclick here


Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments