Monday, March 25, 2024
HomeIPOFSBF IPO : आज से खुल रहा है 1960 करोड़ रुपए का...

FSBF IPO : आज से खुल रहा है 1960 करोड़ रुपए का IPO , क्या आपको करना चाहिए apply ?

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस का 1,960 करोड़ रुपये का IPO बुधवार, 9 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है, जो 11 नवंबर को बंद हो जाएगा। यह पब्लिक इश्यू सिर्फ ऑफर फॉर सेल (offer for sale) है, जिसके जरिये share holders अपने 4.13 करोड़ शेयर बेच रहे हैं। इसका प्राइस बैंड 450-474 रुपये है।

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस ने अपने IPO से पहले 7 नवंबर, 2022 को एंकर बुक के जरिये 588 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने BSE फाइलिंग (BSE filing) में बताया कि उसने एंकर बुक में भाग लेने वाले 21 एंकर इनवेस्टर्स (anchor investors) को 1.24 करोड़ शेयरों के अलोकेशन को अंतिम रूप दे दिया है। ये शेयर 474 रुपये प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड पर जारी किए गए हैं।

इन दिग्गज निवेशकों ने लगाया दांव

इन एंकर इनवेस्टर्स में स्मालकैप वर्ल्ड फंड इंक, अमेरिकन फंड्स, फिडिलिटी फंड्स, वोलराडो वेंचर, अबूधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, गवरमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, कार्मिगनैक पोर्टफोलियो और सेगनाती इंडिया मॉरिशस जैसी दुनिया की दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।

IT sector में किस Job की है सबसे अधिक डिमांड, जाने 5 साल मे किसको मिलती है अधिक sallery

इसके अलावा, HDFC म्यूचुअल फंड, बड़ौदा बीएनपी पारिबास, एडेलवाइज, मिराये एसेट और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी सहित कई घरेलू म्यूचुअल फंड्स और अन्य कंपनियों ने भी एंकर बुक में भाग लिया।

कैसे रहे हैं कंपनी के नतीजे

Five Star Business Finance ने वित्त वर्ष 22 में 19.49% की Growth के साथ 1,256.16 करोड़ रुपये की कुल इनकम अर्जित की, जो वित्त वर्ष 21 में 1,051.25 करोड़ रुपये के स्तर पर थी। वहीं, इस दौरान कंपनी का Net Profit 358.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 453.54 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं, जून, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान उसकी कुल इनकम 12.74% ग्रोथ के साथ 339.05 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई। तिमाही में profit After Tax 37.28% बढ़कर 139.43 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस का GMP

Five Star Business Finance का ग्रे मार्केट में आगाज हो चुका है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, एक दिन पहले यानी 8 नवंबर को इस IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (grey market premium) यानी GMP 9 रुपये था। हालांकि, माना जा रहा है कि सब्सक्रिप्शन शुरू होने के साथ GMP में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। यह आईपीओ को मिलने वाली निवेशकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा।

अगली दो तिमाहियों में पार कर सकता है BANK NIFTY 45000 का स्तर : अपूर्व सेठ

क्या आपको करना चाहिए निवेश

unlistedarena.com के कोफाउंडर मनन दोशी ने कहा, Five Star Business Finance दक्षिण भारत की जानी मानी कंपनी है। कुछ दिग्गज निवेशकों की मौजूदगी के साथ इसे यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल है। इसके अनलिस्टेड शेयरों की कीमत 360 रुपये से 725 रुपये की रेंज में रही है। इंडस्ट्री की दिक्कतों के बावजूद कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिससे इसमें इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बनी हुई है। हालांकि, लिस्टेड और अनलिस्टेड दोनों मार्केट्स में भारी सुस्ती के चलते बीते साल शेयर लगभग 35% कमजोर हो चुका है।

मनन दोशी ने कहा, “इश्यू का PE उसकी वित्त वर्ष 23 की सालाना अर्निंग्स का 25 गुना है, जो उसकी लिस्टेड कॉम्पिटिटर्स की तुलना में कुछ कम है। इस लिहाज से इश्यू की कीमत उचित है, जिसमें इनवेस्टर्स के लिए कमाई करने के कुछ मौके हैं।”

आठ राज्यों में है बिजनेस

ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, 15 फीसदी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स और बाकी 35 फीसदी रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। 1984 में स्थापित कंपनी माइक्रो आंत्रप्रेन्योर्स और सेल्फ एम्प्लॉयड इंडिविजुअल्स को सिक्योर्ड बिजनेस लोन देती है। इसकी जून, 2022 तक आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 311 ब्रांच हैं।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments