Monday, July 22, 2024
Homemarket newsTrade Setup For Today: बाजार खुलने से पहले जरूर पढ़ ले यह...

Trade Setup For Today: बाजार खुलने से पहले जरूर पढ़ ले यह खबर, आज आपको पैसा बनाने में करेगी मदद

18 जनवरी को भी बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स कल 61000 के ऊपर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 18000 के ऊपर की क्लोजिंग देता दिखा। मेटल, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और चुनिंदा एफएमसीजी और आईटी स्टॉक्स में आई खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। सेंसेक्स 390 अंक बढ़कर 61046 के स्तर पर बंद हुआ। वही, निफ्टी 112 अंक बढ़कर 18165 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल लगातार चौथे दिन हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन के साथ डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखने को मिली थी। लेकिन इसमें मिलाजुला रुख रहा था। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स पॉजिटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ था।

बाजार में संभावित वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स इंडिया विक्स 1.49 फीसदी कम होकर 14.37 पर आ गया जो पहले 14.59 पर था। ये बुल्स के लिए एक अच्छा संकेत है।

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर कल एक लॉन्ग बुल कैंडल बनाता दिखा। ये 18050 के स्तर पर ट्राइएंगल पैटर्न अपसाइड ब्रेकआउट का संकेत है। पिछले तीन हफ्तों से बाजार एक बड़े कंसोलीडेशन रेंज में घूम रहा था। अब ये इस रेंज को तोड़कर ऊपर जाने की कोशिश कर रहा है। ये एक अच्छा संकेत है। बाजार में हमें और तेजी देखने को मिल सकती है।

नागराज शेट्टी का मानना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है। बाजार इस समय ऊपर की तरफ स्थित बाधाओं को तोड़कर मजबूत तेजी दिखाने के मूड में हैं। आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी हमें 18265 के स्तर पर स्थित अगली बाधा को तोड़कर ऊपर जाता दिख सकता है। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 18020 के स्तर पर पहला सपोर्ट है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18069 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18034और 17976 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18185 फिर 18221 और 18279 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े :- 2-3 हफ़्तों में 35% Profit चाहते है तो अपने portfolio में इन stocks को करे शामिल

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 42211 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 42108 और 41942 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 42545 फिर 42647 और 42814 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18300 की स्ट्राइक पर 85.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जनवरी सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18500 पर सबसे ज्यादा 70.24 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18200 की स्ट्राइक पर 69.04 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18300 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 31.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18400 पर भी 15.37 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17900 और फिर 18100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 1.2 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जनवरी सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17900 पर सबसे ज्यादा 99.79 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17800 की स्ट्राइक पर 92.51लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

18100 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 77.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18000 पर भी 54.8 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 18200 पर 22.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17700 और फिर 17600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

यह भी पढ़े :- Multibagger Stock: 1 लाख के बन गये 1.10 करोड़ रुपये, अभी और भागेगा यह शेयर, अभी करे निवेश !

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Page Industries, Hindustan Unilever, HCL Technologies, TCS और HDFC के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

18 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 319.23 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1225.96 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

19 जनवरी को NSE पर 4 स्टॉक Delta Corp, Manappuram Finance, L&T Finance Holdings, और GNFC F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

यह भी पढ़े :- बाजार खुलते ही 20% चढ़ गया इन कंपनियों का शेयर, लगा अपर सर्किट, निवेशकों की हो गई बल्ले बल्ले

77 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 77 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Hindalco Industries, Cummins India, PVR, Vedanta और HCL Technologies के नाम शामिल हैं।

शेयर बाजार से जुडी डेली अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे join now

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments