Sunday, October 6, 2024
Homebest stock2-3 हफ़्तों में 35% Profit चाहते है तो अपने portfolio में इन...

2-3 हफ़्तों में 35% Profit चाहते है तो अपने portfolio में इन stocks को करे शामिल

पिछले हफ्ते NIFTY ने 17428 का High Hit किया जो हाल के 18096 के High से 16747 तक के Low तक के 50 फीसदी की भरपाई करता नजर आया। इस रिकवरी के बावजूद बाजार अभी भी मुश्किलों से बाहर नहीं है। Bullish trand की पुष्टि के लिए NIFTY को पूरी गिरावट के करीब 50 फीसदी (17422) और 61.8 फीसदी (17582) हिस्से की भरपाई करनी होगी।

नीचे की तरफ Nifty के लिए 16900 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट है जो इसका 200 days EMA भी है। Nifty वीकली अपवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर टिका हुआ है जो March 2020 और June 2022 के बड़े स्विंग लो के पास स्थिति है। वर्तमान में Nifty के लिए 16600 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। यह निफ्टी के लिए बड़े सपोर्ट के स्तर पर काम कर सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16600 के नीचे फिसलता है तो मीडियम टर्म के नजरिए से Nifty में bearish ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।


Mid और Smallcap Index के चार्ट पर मजबूती देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में हमें ब्रॉडर मार्केट में चुनिंदा शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। ओवर ऑल मार्केट पर नजर डालें तो Nifty आगे हमें 16900-17425 के सीमित दायरे में घूमता नजर आ सकता है। हमें short term में सेंसेक्स-निफ्टी में किसी बड़े डायरेक्शनल मूव की संभावना नहीं है।

ऐसे में शॉर्ट टर्म के लिए ट्रेडरों को गिरावट में खरीद और उछाल पर बिकवाली करने की सलाह होगी। अगर Nifty 16900 के नीचे जाता है या फिर 17425 के ऊपर जाता है तब ही उसकी दिशा साफ होगी। जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक हमें बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें – Multibagger stock :- झींगे के कारोबार से जुड़ी इस कंपनी ने कर दिया निवेशकों को मालामाल

RPG Life Sciences: Buy | LTP: Rs 793 |

इस स्टॉक में 731 रुपये के stopeloss के साथ 870-920 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्ते मे इस stock में 10-16 फीसदी का return देखने को मिल सकता है।

Krishna Institute of Medical Sciences: Buy | LTP: Rs 1,470 |

इस स्टॉक में 1,350 रुपये के stopeloss के साथ 1,670-1,770 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्ते मे इस स्टॉक में14-20 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें – Investment Tips : बाजार से पैसा कमाने के पहले जान ले ये 5 बाते कभी नही होगा नुकसान,

Pfizer: Buy | LTP: Rs 4,452 |

इस स्टॉक में 4,300 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 4,725-4,900 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। 2-3 हफ्ते मे इस स्टॉक में 6-10 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments