Sunday, March 24, 2024
Homemarket newsबाजार खुलते ही 20% चढ़ गया इन कंपनियों का शेयर, लगा अपर...

बाजार खुलते ही 20% चढ़ गया इन कंपनियों का शेयर, लगा अपर सर्किट, निवेशकों की हो गई बल्ले बल्ले

भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 जनवरी को लगातार दूसरे दिन तेजी का माहौल है। विदेशी निवेशकों (FII) की ओर से बिकवाली रुकवाने और जापान से आई अच्छी खबरों ने बाजारों में जोश भरा है। बैंक ऑफ जापान ने अपनी मॉनिटरी पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया है। सुबह 11 बजे के करीब, सेंसेक्स 368.07 अंक चढ़कर जहां 61023.79 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 94.90 अंक बढ़कर 18148.20 पर कारोबार कर रहा था। BSE पर 1,903 शेयर जहां तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं 1,397 शेयरों में गिरावट देखी गई है। इसके अलावा करीब 193 शेयरों में आज अपर सर्किट (Upper Circuit Stocks) लगा है।

कुछ शेयरों में तो बाजार खुलने के महज कुछ ही घंटे के 20% तक की तेजी देखी गई। इन शेयरों में श्रीशे इंजीनियर्स लिमिटेड (Shreeshay Engineers), ट्रेस्कॉन लिमिटेड (Trescon Ltd) और गौतम एक्जिम लिमिटेड (Gautam Exim) का नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़े :- Budget 2023 से पहले ये 5 शेयर खरीद लो, कर सकते है आपके सपने पूरे!

इन शेयरों में लगा 10% का अपर सर्किट शेयर बाजार में आज जिन शेयरों में 10% का अपर सर्किट लगते हुए देखा गया, उनमें नेशनल स्टैंडर्ड, मंगलम सीड्स, संदेश लिमिटेड, इंडो-यूएस बायोटेक लिमिटेड, कॉस्पावर इंजीनियरिंग, सायन हेल्थकेयर, लुहारुका मीडिया एंड इंफ्रा और AADI इंडस्ट्रीज का नाम प्रमुख है।

5% के अपर सर्किट में लॉक हुए ये शेयर इसके अलावा कई शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लगा है। इन में DB रियल्टी, कामत होटल्स, शिष इंडस्ट्रीज, S&S पावर स्विचगियर, भाटिया कम्युनिकेशंस एंड रिटेल, किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी, अपोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन, जंयत इंफ्राटेक, VR फिल्म्स एंड स्टूडियोज और विन्नी ओवरसीज आदि प्रमुख हैं।

यह भी पढ़े :- Q3 Result के बाद 4 दिनों में 70% भागा यह शेयर, क्या है आपके पोर्टफोलियो मे? अभी तूफ़ान आना बाकी !

शेयर बाजार से जुडी डेली अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे join now

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments