Monday, March 25, 2024
Homemarket newsIntraday में आज ही करना है दमदार कमाई तो इन 20 स्टॉक्स...

Intraday में आज ही करना है दमदार कमाई तो इन 20 स्टॉक्स पर लगाये दाव, होगा जबरदस्त मुनाफा

कच्चे तेल में चीन और ग्लोबल इकोनॉमी की चिंता से 4% से ज्यादा की गिरावट नजर आई है। कच्चे तेल का भाव 82 डॉलर के करीब पहुंच गया है। वहीं नेचुरल गैस में लगातार छठे दिन गिरावट देखने को मिली है। इसका भाव 6 दिन में 24% फिसल गया है। लिहाजा आज तेल और तेल मार्केटिंग कंपनियों से जुड़े स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। वहीं HDFC ने तीसरी तिमाही में 19% ज्यादा लोन दिये हैं। डिविडेंड से कंपनी की आय 195 करोड़ से बढ़कर 482 करोड़ रुपये रही। जबकि इंडसइंड बैंक के लोन में 19% तो डिपॉजिट में 14% की ग्रोथ दिखी। इन शेयरों पर भी बाजार का फोकस रहेगा। आज भी सीएनबीसी-आवाज़ के सीधा सौदा शो में निवेशकों और ट्रेडर्स को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार stocks सुझाये गये हैं। जानते हैं उनके नाम और वजह-

आशीष वर्मा की टीम

1) HDFC (GREEN) Q3 में 7,468 करोड़ के मुकाबले 8,892 करोड़ रुपये के लोन असाइन किये हैं। सालाना आधार पर डिविडेंड से ग्रॉस इनकम 195 करोड़ रुपये से बढ़कर 482 करोड़ रुपये रही

2) HDFC BANK (GREEN) Q3 में 7,468 करोड़ के मुकाबले 8,892 करोड़ रुपये के लोन असाइन किये हैं। सालाना आधार पर डिविडेंड से ग्रॉस इनकम 195 करोड़ रुपये से बढ़कर 482 करोड़ रुपये रही

3) AVENUE SUPERMARTS (GREEN) Q3 में स्टैंडअलोन आय 9065 करोड़ रुपये से 25% बढ़कर 11,304 करोड़ रुपये रही। 31 दिसंबर 2022 तक कुल स्टोर की संख्या 306 हुई

4) BSE (GREEN) सुंदररमण राममूर्ति BSE के नए MD & CEO बनेंगे

5) BF INVESTMENT (GREEN) कंपनी के बोर्ड की बैठक आज होगी लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

यह भी पढ़े – LIC Share Price:- बड़ी खबर इस लेवल तक पहुचेगा LIC शेयर प्राइज, ब्रोकरेज रिपोर्ट पर उछले भाव

6) THEMIS MEDICARE (GREEN) कंपनी ने नई दवा लॉन्च की है लिहाजा शेयर में तेजी रह सकती है

7) CAN FIN HOMES (Red) Prashanth Joishy का कैनफिन होम्स से इस्तीफा दिया। इन्होंने कंपनी के DGM & CFO के पद से इस्तीफा दिया

8) CMS INFO SYSTEMS (Red) रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज की लिस्टिंग आज होगी

9) ONGC (Red) $83 के नीचे फिसला ब्रेंट का भाव, शेयर में दबाव की आशंका है

10) HINDALCO INDUSTRIES (Red) कमजोर विदेशी संकेतों से शेयर में दबाव की आशंका है। इंटरनेशनल मार्केट में एल्युमीनियम का भाव 3% गिरा

नीरज वाजपेयी की टीम

1-Punjab & Sind Bank (Green) सालाना आधार पर कुल बिजनेस 1.67 लाख करोड़ रुपये से 12.3% बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये हुआ। डिपॉजिट 1 लाख करोड़ रुपये से 9.1% बढ़कर 1.09 लाख करोड़ रुपये रहा। बैंक का CASA डिपॉजिट 32,749 करोड़ रुपये से 11.3% बढ़कर 36,460 करोड़ रुपये रहा। जबकि CASA रेश्यो 32.63% से बढ़कर 33.30% रहा

2-SOUTH INDIAN BANK (Green) इसमें अपमूव दिखाई दे सकता है

3-BANK OF INDIA इसमें अपमूव दिखाई दे सकता है

4-EQUITAS SF BANK (Green) RBI ने SBI MF को हिस्सा खरीदने की मंजूरी दी। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में 9.99% खरीदने की मंजूरी दी

5-INDUSIND BANK (Green) इंडसइंड बैंक Q3 अपडेट के मुताबिक सालाना आधार पर लोन आवंटन 2.29 लाख करोड़ रुपये से 19% बढ़कर 2.72 लाख करोड़ रुपये रहा। डिपॉजिट्स 2.85 लाख करोड़ रुपये से 14% बढ़कर 3.25 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं बैंक का Q3 में CASA रेश्यो 42.2% से घटकर 42% रहा

यह भी पढ़े – इस IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स, लिस्टिंग पर ही मिल सकता है 70-75% का फायदा

6-ICICI BANK (Green) आज देर रात FOMC (फेडरल ओपन मार्केट कमिटी) मिनट्स जारी होंगे

7-RAILTEL (Green) कंपनी को SECL (साउथ-ईस्टर्न कोलफील्ड्स) से 186 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

8-Marico (Red) इस शेयर में आज दबाव में कारोबार होने की आशंका है

9-Dabur (Red) इस शेयर में आज दबाव में कारोबार होने की आशंका है

10-HUL (Red) इस शेयर में आज दबाव में कारोबार होने की आशंका है

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments