फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की दिग्गज कंपनी च्वाइस इंटरनेशनल (Choice International) के शेयरों में आज मामूली तेजी रही है। इसके शेयर महज 0.67% तेजी के साथ 256.20 रुपये के भाव (Choice International Share Price) पर बंद हुए हैं। हालांकि long term में इसने निवेशकों को महज 20 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। पांच दिनों में यह 6% से अधिक मजबूत हुआ है। च्वाइस इंटरनेशनल का market cap 2,549.50 करोड़ रुपये है।
महज 17 साल में 20 हजार बन गए 1 करोड़
Choice International के शेयर 28 जुलाई 2006 को 0.50 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 512 गुना ऊपर 256.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। इसका मतलब हुआ कि उस समय इसमें महज 20 हजार रुपये के निवेश करने पर ही 1 करोड़ की पूंजी तैयार हो गई। ऐसा नहीं है कि इसने लंबे समय में ही शानदार रिटर्न दिया। कम टाइम फ्रेम में भी इसने दमदार कमाई कराई है।
यह भी पढ़े:- इस IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स, लिस्टिंग पर ही मिल सकता है 70-75% का फायदा
च्वाइस इंटरनेशनल के शेयर 3 जनवरी 2022 को 61.10 रुपये के भाव पर थे। यह एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी। 3 नवंबर 2022 तक यह 389% उछलकर 299 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया यानी महज 10 महीने में निवेशकों की पूंजी 4 गुना से अधिक बढ़ गई।
Choice International के बारे में डिटेल्स
च्वाइस इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी है। यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर 2022 में रेवेन्यू लगभग फ्लैट रहा लेकिन Net profit फिसल गया। BSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक तिमाही आधार पर इसका रेवेन्यू जुलाई-सितंबर 2022 में 2.90 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन मुनाफा 54 लाख रुपये से फिसलकर 46 लाख रुपये रह गया।
यह भी पढ़े:- LIC Share Price:- बड़ी खबर इस लेवल तक पहुचेगा LIC शेयर प्राइज, ब्रोकरेज रिपोर्ट पर उछले भाव