Saturday, July 27, 2024
Homemarket newsरेखा झुनझुनवाला ने इन 2 नई कंपनियों के खरीदे शेयर, और 3...

रेखा झुनझुनवाला ने इन 2 नई कंपनियों के खरीदे शेयर, और 3 कंपनियों के किये sell

Rekha Jhunjhuwala Portfolio: दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhujhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही के दौरान Stock Market में किए अपने निवेश में बदलाव किया है। रेखा झुनझुनवाला ने जुलाई से सिंतबर तिमाही के दौरान 2 नई कंपनियों के शेयर खरीदे हैं। वहीं 4 कंपनियों में पहले से मौजूद अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है। साथ ही वह सितंबर तिमाही के दौरान 3 कंपनियों के शेयर बेचकर उससे बाहर निकल गई है। जबकि 2 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। ये आंकड़े ट्रेंडलाइन से लिए गए हैं। बता दें कि सभी कंपनियों के लिए 1% से अधिक हिस्सेदारी वाले अपने सभी निवेशकों की जानकारी देनी अनिवार्य होती है।

Rekha Jhunjhuwala ने Portfolio में शामिल की 2 नई कंपनियां रेखा झुनझुनवाला के portfolio में सितंबर तिमाही के दौरान 2 नई कंपनियां जुड़ी हैं- फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) और सिंगर इंडिया लिमिटेड (Singer India Ltd)।

ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, फोर्टिस हेल्थकेयर में रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही के दौरान 9,202,108 शेयर या 1.2% हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी वैल्यू इस समय 264.5 करोड़ रुपये है। वहीं सिंगर इंडिया लिमिटेड के उन्होंने 4,250,000 शेयर या 7.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी वैल्यू इस समय 29.8 करोड़ रुपये है।

Put , Call Ratio से मिल रहे है तेजी के संकेत, NIFTY जल्द ही पहुँच सकता है अपने All Time High पर

रेखा झुनझुनवाला ने इन 4 कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही के दौरान 4 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इन कंपनियों में टाइटन कंपनी (Titan Company), टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications), क्रिसिल लिमिटेड (Crisil Ltd) और इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels Company) शामिल है।

Titan Company में उन्होंने सितंबर तिमाही के दौरान 0.6% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है, जिसके बाद अब उनकी इस कंपनी में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 1.7% हो गई है। वहीं Tata Communications में सितंबर तिमाही के दौरान उन्होंने अपनी हिस्सेदारी में 0.5 % का इजाफा किया है और उनकी इस कंपनी में अब कुल हिस्सेदारी बढ़कर 1.6% हो गई है।

इसी तरह Crisil Ltd में उन्होंने सितंबर तिमाही के दौरान 0.3% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है, जिसके बाद अब उनकी इस कंपनी में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 2.8% हो गई है। वहीं Indian Hotels में सितंबर तिमाही के दौरान उन्होंने अपनी हिस्सेदारी में 0.1% का इजाफा किया है और उनकी इस कंपनी में अब कुल हिस्सेदारी बढ़कर 1.1 फीसदी हो गई है।

INDIGO Result Quatar 2 : दूसरी तिमाही में हुआ इंडिगो को 1583 करोड़ का नुकसान जाने क्यों

Rekha Jhunjhuwala ने इन 3 कंपनियों के शेयर बेचे सितंबर तिमाही से पहले रेखा झुनझनवाला की फेडरल बैंक (Federal Bank), ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज (Autoline Industries) और बिलकेयर लिमिटेड (Bilcare Ltd) में 1% से अधिक हिस्सेदारी थी। हालांकि अब उनका नाम इन कंपनियों की shareholding में नहीं दिख रहा है। इसका मतलब है कि उन्होंने या तो इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी पूरी तरह बेच दी है या 1% से कम कर ली है।

रेखा झुनझुनवाला ने इन 2 कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही के दौरान डीबी रियल्टी लिमिटेड (D B Realty) और मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड (Metro Brands Ltd) में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। झुनझुनवाला के पास पहले D B Realty की 1.9% हिस्सेदारी थी, जिसे अब उन्होंने घटाकर 1.5% कर दिया है। वहीं मेट्रो ब्रांड्स के उनके पास 14.4 फीसदी शेयर था, जिसे अब उन्होंने घटाकर 9.6% कर दिया है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments