Sunday, April 21, 2024
Homebest stockMultibagger stock :- झींगे के कारोबार से जुड़ी इस कंपनी ने कर...

Multibagger stock :- झींगे के कारोबार से जुड़ी इस कंपनी ने कर दिया निवेशकों को मालामाल

Multibagger stock :- झींगे के कारोबार से जुड़ी इस कंपनी ने कर दिया निवेशकों को मालामाल दिया है 45 return.

झींगा मछली से जुड़ा कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी अवंती फीड्स (Avanti Feeds) के शेयरों ने महज 10 साल में ही investors के पैसे को 45 गुना बढ़ा दिया है। इस साल इसके भाव में गिरावट दिख रही है और लेकिन गिरावट के बाद यह संभल चुका है और अब तेजी का रूझान दिख रहा है।

Brokerage farm ने इसकी रेटिंग भी डाउनग्रेड की है लेकिन Target price 548 रुपये का रखा है जो मौजूदा भाव से 11 फीसदी से अधिक है। BSE पर 10 अक्टूबर को यह 492 रुपये के भाव (Avanti Feeds Share Price) पर बंद हुआ है।
10 साल में ही 45 गुना बढ़ा दिया निवेश

अवंती फीड्स के शेयर 19 अक्टूबर 2012 को 10.83 रुपये के भाव पर थे जो अब करीब 45 गुना बढ़कर 492 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि दस साल पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह आज 45 लाख बन गया होता।

यह भी पढ़ें – Investment Tips : बाजार से पैसा कमाने के पहले जान ले ये 5 बाते कभी नही होगा नुकसान

इस साल 25 जनवरी को यह 638 रुपये के एक साल के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि उसके बाद रूस-यूक्रेन की लड़ाई ने इसके कारोबार पर NEGATIVE असर डाला और गिरावट शुरू हो गई। 12 मई को यह 384.90 रुपये के भाव यानी एक साल के निचले स्तर पर फिसल गया था। हालांकि फिर इसमें तेजी का रूझान लौटा और अब तक 27 फीसदी से अधिक मजबूत हो चुका है।

अब क्या है रूझान

अवंती फीड्स झींगे के कारोबार से जुड़ी दिग्गज कंपनी है जो अपने Products का निर्यात भी करती है। जून 2022 तिमाही में प्रोसेसिंग सेग्मेंट में झींगे का निर्यात volume term में सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़ा और कंसालिडेटेड रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़ा। डिमांड आउटलुक में अब सुधार दिख रहा है क्योंकि Export के लिए बाजार फिर से खुलने लगे हैं। इसके अलावा कीमतों को लेकर भी राहत मिलने के आसार हैं। हालांकि मार्जिन में मौजूदा दबाव के चलते जियोजीत बीएनपी पारिबास ने इसकी रेटिंग डाउनग्रेड कर अकम्यूलेट की है। इसका Target price 548 रुपये फिक्स किया है।

share market news : जल्द ही market के इन 3 सेक्टरों में आने बाली है जोरदार तेज़ी

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments