Saturday, July 27, 2024
Homemarket newsबाजार खुलने से पहले इन आंकड़ों पर डाले नजर, मुनाफा बनाने में...

बाजार खुलने से पहले इन आंकड़ों पर डाले नजर, मुनाफा बनाने में आसानी होगी

17 जनवरी को बाजार एक दिन की गिरावट के बाद करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। बाजार को कल टेक्नोलॉजी, एफएमसीजी, तेल और गैस स्टॉक्स से सपोर्ट मिला। लेकिन छोटे-मझोले शेयर कल दिग्गजों की तुलना में सुस्त नजर आए। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स कल निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुए। सेंसेक्स कल 563 अंकों की बढ़त के साथ 60656 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 158 अंकों की बढ़त के साथ 18053 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर लगातार तीसरे कारोबारी दिन हायर हाई हायर लो बनाते हुए एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया। ये काफी हद तक एक बुलिश इंगल्फिंग जैसे पैटर्न से मिलता-जुलता है।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर कल एक लॉन्ग बुल कैंडल बना है जिसने पिछले कारोबारी दिन के निगेटिव कैंडल को ढ़ंक लिया है। तकनीकी नजरिए से देखें तो इस पैटर्न से शॉर्ट टर्म में 18100-17800 के साइड वेज रेंज से बाहर निकल कर निफ्टी में तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में निफ्टी का शार्ट टर्म ट्रेंड हमें पॉजिटिव दिख रहा है। इस समय निफ्टी के लिए 18100 का स्तर काफी अहम है अगर निफ्टी इस स्तर को तोड़ कर आगे बढ़ता है तो फिर इसमें और बड़ी तेजी आती दिखेगी।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17933 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17890 और 17819 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18075 फिर 18119 और 18189 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41960 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 41837 और 41637 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 42360 फिर 42483 और 42683 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े :- Q3 Result के बाद 4 दिनों में 70% भागा यह शेयर, क्या है आपके पोर्टफोलियो मे? अभी तूफ़ान आना बाकी !

कॉल ऑप्शन डेटा

18200 की स्ट्राइक पर 71.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जनवरी सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18100 पर सबसे ज्यादा 55.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18500 की स्ट्राइक पर 54.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18200 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 6.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17400 पर भी 10200 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17400 और फिर 17900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

17900 की स्ट्राइक पर 92.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जनवरी सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17800 पर सबसे ज्यादा 86.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 70.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

18000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 40.01लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17800 पर भी 33.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17900 पर 26.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

16700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 16900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Balkrishna Industries, Kotak Mahindra Bank, Page Industries, Abbott India औरCrompton Greaves Consumer Electricals के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

17 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 211.06 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 90.81 करोड़ रुपए की खरीदारी की। विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार 18 दिन की बिकवाली के बाद कल नेट बायर रहे हैं।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

18 जनवरी को NSE पर 5 स्टॉक Delta Corp,Manappuram Finance,L&T Finance Holdings, Indiabulls Housing Finance और GNFC F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

यह भी पढ़े :- Tax Saving: ये 4 तरीके अपनाकर आप भी बचा सकते है अपना Tax जाने कैसे ?

51 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 51 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Siemens, Coforge, L&T, Cummins India और Astralके नाम शामिल हैं।

30 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें M&M Financial Services, L&T Finance Holdings, InterGlobe Aviation, Can Fin Homes और Aditya Birla Capitalके नाम शामिल हैं।

53 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Delta Corp, Indus Towers, City Union Bank, IndiaMART InterMESH और Samvardhana Motherson International के नाम शामिल हैं।

60 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Dalmia Bharat, Apollo Tyres, Power Grid Corporation of India, ONGC और Indraprastha Gas के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़े :- सिर्फ 3 शेयर जो 2-3 हफ़्तों में ही चमका सकते है किस्मत

18 जनवरी को आने वाले नतीजे

18 जनवरी को IndusInd Bank, Alok Industries, CCL Products (India), Central Bank of India, Oracle Financial Services Software, Persistent Systems, PSP Projects, Rallis India, Shemaroo Entertainment और Surya Roshni के दिसंबर तिमाही के नतीजे आएंगे।

शेयर बाजार से जुडी डेली अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे join now

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments