Saturday, July 27, 2024
Homemarket newsTechnical View: Nifty ने बनाया बुलिश कैंडल, जाने कल कैसी रहेगी बाजार...

Technical View: Nifty ने बनाया बुलिश कैंडल, जाने कल कैसी रहेगी बाजार की चाल

17 जनवरी को निफ्टी ने अपने पिछले दिन के सभी नुकसान की भरपाई कर ली। इसमें बढ़त देखने को मिली। निफ्टी पिछले छह सत्रों में पहली बार मनोवैज्ञानिक रूप से अहम 18,000 अंक के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया। इसके साथ ही इसमें लगातार तीसरे सत्र के लिए हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन बना है। ये फॉर्मेशन आने वाले सत्रों में और ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना का संकेत देता है। इसलिए यदि इंडेक्स अपने अपट्रेंड को बढ़ाता है और निर्णायक रूप से 50 DEMA (डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज – 18,097) से ऊपर बंद होता है, तो इंडेक्स 17,900-17,800 पर महत्वपूर्ण सपोर्ट के साथ 18,200-18,300 के स्तर की ओर बढ़ सका सकता है। ऐसा एक्सपर्ट्स का कहना है।

बाजार की आज की रैली एफएमसीजी, टेक्नोलॉजी, तेल और गैस, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स और ऑटो शेयरों में तेजी की वजह से देखने को मिली। निफ्टी 17,923 पर खुला और 18,072 तक चढ़ गया। ये लेवल आज का इसका इंट्राडे हाई लेवल रहा। बाजार के अंत में निफ्टी 159 अंकों की बढ़त के साथ 18,053 पर बंद हुआ।

18 जनवरी के लिए निफ्टी पर निवेश राय

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा, “तकनीकी रूप से, बाजार ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया है। इंट्राडे चार्ट पर हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाया है। ये फॉर्मेशन मौजूदा स्तरों से आगे बढ़ने का संकेत दे रहा है।”

यह भी पढ़े :- Q3 Result के बाद 4 दिनों में 70% भागा यह शेयर, क्या है आपके पोर्टफोलियो मे? अभी तूफ़ान आना बाकी !

ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडर्स के लिए उनका कहना ​​है कि 17,950 का लेवल मजबूत सपोर्ट जोन के तौर पर काम करेगा। इसके ऊपर इंडेक्स 18,100-18,200 के स्तर तक जा सकता है।

बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि दूसरी ओर निफ्टी के 17,950 से नीचे फिसलने से तेजी का रुख कमजोर होगा। इस लेवल के नीचे जाने पर इंडेक्स 17,900-17,850 तक फिसल सकता है।

18 जनवरी के लिए बैंक निफ्टी पर निवेश राय

बैंक निफ्टी 42,241 पर खुला लेकिन दिन के अधिकांश समय में इसमें मंद मूवमेंट देखा गया। ब्रॉडर मार्केट में कमजोर प्रदर्शन किया। सत्र के दूसरे भाग में इसमें रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी आखिर में 68 अंकों की बढ़त के साथ 42,235 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े :- सिर्फ 3 शेयर जो 2-3 हफ़्तों में ही चमका सकते है किस्मत

बैंकिंग इंडेक्स ने डेली स्केल पर एक लॉन्ग लेग्ड डोजी कैंडल (Long Legged Doji candle) बनाया। इसकी वजह ये रही कि निचले स्तरों से इसमें अच्छी रिकवरी देखी गई। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया ने कहा, “बैंक निफ्टी को 42,500 और 42,750 के स्तर की ओर बढ़ने के लिए इसे 42,000 के स्तर से ऊपर टिकना होगा। इसमें पहला सपोर्ट 42,000 के स्तर पर है। इसके टूटने पर दूसरा सपोर्ट 41,750 के स्तर पर नजर आ रहा है।”

शेयर बाजार से जुडी डेली अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे join now

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments