Budget 2023: यूनियन बजट (Budget 2023) 1 फरवरी को आएगा। इसमें सरकार इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने वाले उपायों का ऐलान सकती है। कोरोना की महामारी के बाद इकोनॉमी में अच्छी रिकवरी दिख रही है। अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इस साल भी 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अनुमान है कि इलेक्शंस को ध्यान में सरकार यूनियन बजट 2023 में खर्च बढ़ाने पर जोर देगी। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट में पूंजीगत खर्च बढ़ाने के साथ ही ग्रामीण इलाकों पर फोकस बढ़ा सकती हैं। कंजम्प्शन पर सरकार का फोकस बने रहने की उम्मीद है। खासकर ग्रामीण इलाकों में कंजम्प्शन बढ़ाने के उपाय बजट में हो सकते हैं।
माना जा रहा है कि पूंजीगत खर्च पर भी सरकार का फोकस कम नहीं होगा। इसकी वजह यह है कि अभी प्राइवेट सेक्टर में पूंजीगत खर्च में वृद्धि देखने को नहीं मिली है। इधर, जियोपॉलिटकल स्थितियों को देखते हुए डिफेंस पर भी सरकार का फोकस रहेगा। सरकार डिफेंस से जुड़े कई इक्विपमेंट का उत्पादन देश में करने पर जोर दे रही है। इसका मकसद आयात पर निर्भरता घटाना है। सरकार मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के उपायों पर भी जोर देगी। ऐसे में मनीकंट्रोल ने ऐसे 5 शेयरों की पहचान की है, जिनमें निवेश करने पर आपको शानदार मुनाफा हो सकता है।
1.HG Infra Engineering
यूनियन बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आवंटन बढ़ने की उम्मीद है। इसका बड़ा हिस्सा हाइवे कंस्ट्रक्शन पर खर्च होगा। इसका फायदा HG Infra Engineering को मिलेगा। कंपनी वाटर और रेलवे जैसे सेक्टर में एंट्री कर रही है। पिछले कुछ साल से रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का फोकस बढ़ा है। इस बार भी बजट में रेलवे के लिए आवंटन बढ़ेगा। इसका सीधा फायदा एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग को मिलेगा।
2.IRCON
रेलवे से जुड़ी जिन कंपनियों को यूनियन बजट 2023 से फायदा हो सकता है, उनमें IRCON शामिल है। कंपनी के पास पहले से करीब 40,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर है। यह कंपनी के एनुअल रेवेन्यू का 9 गुना है। बजट में सरकार के रेलवे के लिए आवंटन बढ़ाने से इरकॉन की ऑर्डर बुक भी बढ़ेगी।
यह भी पढ़े :- बाजार खुलने से पहले इन आंकड़ों पर डाले नजर, मुनाफा बनाने में आसानी होगी
3.Larsen & Toubro
इस कंपनी के रेवेन्यू में कोर इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन बिजनेस की बड़ी हिस्सेदारी है। PLI स्कीम का दायरा बढ़ाने और चाइन प्लस वन पॉलिसी पर सरकार के फोकस का लाभ L&T को मिलेगा। सरकार का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बने रहने की उम्मीद है। एलएंडटी के पास बड़े और जटिल प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की क्षमता है। इसलिए कंपनी की ऑर्डरबुक में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
4.Paradeep Phosphates(PPL)
सरकार फर्टिलाइजर के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। इसके अलावा किसानों को बैलेंस्ड न्यूट्रिएंट्स उपलब्ध कराने पर भी सरकार का फोकस है। इसका सीधा फायदा पीपीएल को मिलेगा। कंपनी P&K और यूरिया की अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। यह बैकवॉर्ड इंटिग्रेशन में भी निवेश कर रही है। इसका पूरा फायदा फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े :- Q3 Result के बाद 4 दिनों में 70% भागा यह शेयर, क्या है आपके पोर्टफोलियो मे? अभी तूफ़ान आना बाकी !
5.Hero MotoCorp
यह टू-व्हीलर सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी है। रूरल मार्केट में इसकी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। सरकार ग्रामीण इलाकों में डिमांड बढ़ाने पर जोर दे रही है। इसका फायदा हीरो मोटोकॉर्प को मिलेगा। सेमीकंडक्टर चिप की सप्लाई बढ़ी है। कच्चे माल की कीमतों में भी कमी आई है। इससे कंपनी को अपना मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी।
शेयर बाजार से जुडी डेली अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे join now