Sunday, July 21, 2024
Homemarket newsबडी खबर : 16 नवंबर से बढ़ेगी ट्रैक्टर की कीमत ,...

बडी खबर : 16 नवंबर से बढ़ेगी ट्रैक्टर की कीमत , ख़बर लगते ही शेयरों में आई तेजी

आगामी 16 नवंबर से एस्कॉर्ट कुबोटा ट्रैक्टर्स अपने ट्रैक्टर और एग्रीकल्चर इक्विपमेंट की कीमत बढ़ाने जा रही है. Escorts Kubota Ltd की फार्म मशीनरी डिवीजन एस्कॉर्ट एग्री मशीनरी अगले हफ्ते से अपने Product की कीमत बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने शेयर बाजार को एक जानकारी में यह बताया है. कंपनी ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में कमोडिटी और अन्य खर्च बढ़ने की वजह से कंपनी को अपने प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

एस्कॉर्ट्स के अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट पर कीमत में वृद्धि अलग-अलग की जाएगी. एस्कॉर्ट के ग्रुप CFO भरत मदान ने हाल में ही कहा था कि कंपनी ने बाजार में अपनी हिस्सेदारी 70 बेसिस प्वाइंट बढ़ाई है. सितंबर तिमाही में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 11% हो गई है.

Escorts Kubota Tactors का मार्केट शेयर चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 9.9 से गिर कर 9.4 % रह गया है. सितंबर तिमाही में कमजोर प्रदर्शन की वजह से एस्कॉर्ट्स कुबोटा का कामकाजी मुनाफा घटकर ₹153 करोड़ रह गया है.
कंपनी का कहना है कि आने वाली चार-पांच दिन में उसका कारोबार सामान लेवल पर पहुंच सकता है. बुधवार को यह खबर आने के बाद एस्कॉर्ट लिमिटेड के शेयरों में तेजी दर्ज की गई और दोपहर के कारोबार में इसके शेयर 1.43% की तेजी पर 28 रुपए चढ़कर 1984 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे थे.

रूस बना भारत का सबसे बड़ा तेल सप्लायर , ईराक और सऊदी अरब को पछाड़ा

कुबोटा के साथ मिलकर एस्कॉर्ट्स भारत और दुनिया भर के बाजारों में अपने ट्रैक्टर और अन्य एग्री प्रोडक्ट बेचती है. एस्कॉर्ट ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा है कि 16 नवंबर से उसके ट्रैक्टर और एग्री मशीनरी के भाव बढ़ाए जा रहे हैं.
एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड भारत की इंजीनियरिंग कारोबार की दिग्गज कंपनी है. एस्कॉर्ट एग्री मशीनरी, एस्कॉर्ट कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट और रेलवे इक्विपमेंट डिवीजन के रूप में एस्कॉर्ट लिमिटेड के तीन अलग-अलग कारोबार हैं.

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments