Titan Q2 Result- TATA Group की कंपनी Titan Company ने 04 नवंबर को अपने नतीजे घोषित कर दिए है । 30 सितंबर 2022 को समाप्त हुई Finance year 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 33% की बढ़त के साथ 857 करोड़ रुपये पर रहा है। जो कि पिछले FY की इसी तिमाही में 641 करोड़ रुपये पर रहा था। यह एनालिस्टों के 713 करोड़ रुपये के अनुमान से काफी ज्यादा रहा।
सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.8% की बढ़त के साथ 8,730 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले वित्त की सितंबर तिमाही में 7,170 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में 8,450 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
इस सरकारी कंपनी ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड सिर्फ 4 महीने में आई है 93% की तेजी
सितंबर तिमाही में Titane की एबिटडा सालाना आधार पर 954 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,234 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं CNBC-TV18 के पोल में 1,125 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।
साल -दर-साल आधार पर सितंबर तिमाही में Titane की एबिटडा मार्जिन 13.3 फीसदी से बढ़कर 14.1% पर आ गई है। वहीं CNBC-TV18 के पोल में इसके 13.3% पर रहने का अनुमान किया गया था।
निवेशकों को Bonus Share देगी यह कंपनी, इस साल अब तक 45% गिर चुका है stock
कंपनी ने बताया है कि फेस्टिव सीजन में कंपनी की retail बिक्री में सालाना आधार पर 17-19% की बढ़त देखने को मिली है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर CK Venkataraman ने कहा है कि ” अनिश्चित मैक्रो माहौल के बावजूद सितंबर के अंत से शुरु होकर अक्टूबर के अंत तक चलने वाला फेस्टिव सीजन कंपनी के लिए काफी अच्छा रहा है। इस अवधि में consumer कॉन्फिडेंस में मजबूती देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के retail बिक्री में सालाना आधार पर 17-19% की बढ़त देखने को मिली है। ज्वेलरी , वॉच और वेरियेबल और आईकेयर सभी सेगमेटों की बिक्री में सालाना आधार पर बढ़त देखने को मिली है।उन्होंने आगे कहा कि हम भारत और विदेशी बाजार के अपने ग्रोथ प्लान पर फोकस बनाए हुए है। उम्मीद है कि वर्तमान में बचे बाकी तिमाहियों में भी कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहेगा।