Monday, April 15, 2024
Homemarket newsनिवेशकों को Bonus Share देगी यह कंपनी, इस साल अब तक 45%...

निवेशकों को Bonus Share देगी यह कंपनी, इस साल अब तक 45% गिर चुका है stock

FMCG सेक्टर की कंपनी ओजोन वर्ल्ड लिमिटेड (Ozone World Ltd) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार 28 अक्टूबर को हुई बैठक में योग्य Shareholders को बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने की सिफारिश की है। कंपनी ने Stock exchange को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।

Ozone World Ltd ने बताया कि उसके बोर्ड ने मौजूदा shareholders को 10 रुपये face value वाले 25,89,380 Equity शेयर को Bonus issue के तौर पर जारी करने की सिफारिश की है, जिसकी कुल नॉमिनल वैल्यू 2,58,93,800 रुपये होगी। कंपनी ने बताया कि वह Bonus Share के संबंध में रिकॉर्ड डेट की जानकारी आने वाले दिनों में देगी।

Ozone World का शेयर अपने शिखर से 56% नीचे आया ओजोन वर्ल्ड लिमिटेड के बोर्ड ने Bonus Share जारी करने की सिफारिश ऐसे समय में की है, जब उसके शेयर अपने 52-हफ्तों के शिखर से करीब 56% नीचे लुढ़ककर कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार 28 अक्टूबर को ओजोन वर्ल्ड के शेयर BSE पर करीब 2% गिरकर 8.30 रुपये के भाव पर बंद हुए।

Multibagger Stock : इस ब्रांडेड कपड़े बनाने वाली कंपनी ने 6 महीनों में कर दिया निवेशकों को मालामाल, दिया है 134% का रिटर्न्स

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत के अब तक इसके शेयर करीब 44.56 फीसदी लुढ़क चुके हैं। वहीं पिछले 5 सालों में इसने अपने निवेशकों को 73.14 फीसदी का नुकसान कराया है। इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 18.99 रुपये है।

Ozone World क्या कारोबार करती है ? Ozone World Ltd महज 3 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू एक छोटी कंपनी है। कंपनी साइलियम, कपास, मसाले, ग्वार गम, तिलहन और जीरा (जीरा) के व्यापार में लगी हुई है। ओजोन वर्ल्ड लिमिटेड ओजोन इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज का एक हिस्सा है और दशकों से अधिक समय से रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन गतिविधियों में लगा हुआ है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments