Monday, April 15, 2024
Homebest stockसिर्फ 1 साल में 119% का return क्या आपके portfolio में है...

सिर्फ 1 साल में 119% का return क्या आपके portfolio में है यह शेयर ?

stock states. शेयर बाजार का ऐसा stock जो लगातार ऊपर की तरफ बढ़ रहा है। बीते साल से अब तक यह शेयर 119 प्रतिशत return दे चूका है। इसकी एक ही बजह है की कंपनी लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है। कपनी में भारत सरकार का टेंडर मिलने के बाद काफी अच्छा return दे रही है।

RENUKA SUGARS के stocks में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। BSE पर intraday में शेयर 4 % से ज्यादा की मजबूती के साथ 65.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो Renuka Sugar का 52 हफ्ते का High है। दोपहर 1.10 बजे शेयर 3.11 फीसदी मजबूत होकर 64.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गए।

सितंबर तिमाही में मार्जिन में सुधार की उम्मीद

Stock market एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एक्सपोर्ट मार्केट पर केंद्रित शुगर स्टॉक्स में इन दिनों तेजी बनी हुई है। अक्टूबर-सितंबर बिजनेस साइकिल के दौरान भारत ने चीनी के निर्यात में 57 % की Growth दर्ज की है। भारतीय रुपये पर इन दिनों खासा दबाव बना हुआ है। यही वजह है कि बाजार जुलाई-सितंबर, 2022 तिमाही के नतीजों में Sugar stocks के मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद कर रहा है।

यह भी पढ़ें – पिछले सप्ताह इन 3 शेयरों ने कराई जोरदार कमाई क्या आगे भी जारी रहेगी तेज़ी

अक्टूबर-सितंबर में 57 फीसदी बढ़ा चीनी का निर्यात

भारत का चीनी निर्यात सितंबर में समाप्त मार्केटिंग ईयर 2021-22 के दौरान 57 फीसदी बढ़कर 109.8 लाख टन हो गया। चीनी मार्केटिंग ईयर अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। निर्यात बढ़ने से देश में लगभग 40,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा का प्रवाह हुआ है। खाद्य मंत्रालय ने हाल में यह जानकारी देते हुए कहा, किसानों का गन्ना बकाया marketing year 2021-22 (अक्टूबर-सितंबर) के अंत में केवल 6,000 करोड़ रुपये था। चीनी मिलें 1.18 लाख करोड़ रुपये की कुल देय राशि में से किसानों को पहले ही 1.12 लाख करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें – share market news : जल्द ही market के इन 3 सेक्टरों में आने बाली है जोरदार तेज़ी

एक महीने में 30 फीसदी चढ़ा शेयर

वर्ष 2022 में 113 फीसदी के दमदार रिटर्न के साथ Renuka Sugar का शेयर mukti bagger साबित हुआ है। इस दौरान शेयर ने 30 रुपये से 65 रुपये तक का सफर तय किया है। वहीं पिछले एक साल में शेयर ने 119 फीसदी, 6 महीने में 15 फीसदी, एक महीने में 30 फीसदी का return दिया है। पिछले 5 सेशन में share लगभग 10 फीसदी मजबूत हो चुका है।

यह भी पढ़ें – Mutual Fund : Long term के investor को मालामाल कर देगा यह Midcap Fund

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments