Real Estate Sector पिछले कई सालों से दबाव में है। हालांकि इसके बावजूद पिछले 4 सालों में एक रियल एस्टेट कंपनी ने अपने investors को बंपर मुनाफा कराया है। इस कंपनी का नाम है नेशनल स्टैंडर्ड इंडिया लिमिटेड (National Standard India Ltd)। पिछले 4 सालों में शेयर बाजार की जिन कंपनियों ने अपने निवेशकों को सबसे अधिक return दिया है, उनमें से एक कंपनी नेशनल स्टैंडर्ड इंडिया लिमिटेड है। इसने महज सवा 4 साल में अपने निवेशकों की वेल्थ में 225 गुना से अधिक का इजाफा किया है।
नेशनल स्टैंडर्ड इंडिया के शेयर मंगलवार 25 अक्टूबर को BSE पर 4,966.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि 23 जून 2018 को जब पहली बार BSE पर इसके शेयरों में कारोबार शुरू हुआ था, तब इसकी प्रभावी कीमत महज 21.90 रुपये थी। इस तरह पिछले 4 सालों में इस शेयर ने अपने Investors को करीब 22,577.85% का बंपर रिटर्न दिया है।
इसका मतलब ये है कि अगर किसी investor ने आज से करीब 4 साल पहले 23 जून 2018 को नेशनल स्टैंडर्ड के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उसे अब तक बनाए रखा होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की Value 22,577.85 % बढ़कर करीब 2.26 करोड़ रुपये हो गई होती। वहीं अगर किसी निवेशक ने सिर्फ 50 हजार रुपये भी उस वक्त निवेश किए होते तो आज उसके 50 हजार रुपये की वैल्यू 1.12 करोड़ रुपये हो गई होती और वह करोड़पति होता।
Upcoming IPO: होगी बंपर कमाई! 3 नवंबर को ये कंपनी ला रही IPO
नेशनल स्टैंडर्ड इंडिया के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक महीने में इसमें करीब 10 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि साल 2022 की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों का करीब 47 फीसदी नीचे आया है। नेशनल स्टैंडर्ड इंडिया का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस समय 9.93 हजार करोड़ रुपये है।
कंपनी के बारे में नेशलन स्टैंडर्ड का गठन अगस्त 1962 में हुआ था। पहले इसका नाम नेशनल स्टैंडर्ड डुनकान लिमिटेड हुआ करता था, जिसे बाद में बदलकर नेशनल स्टैंडर्स (इंडिया) लिमिटेड कर दिया है। यह रियल एस्टेट के कारोबार में है। मई 2011 में लोढ़ा ग्रुप ने इसका अधिग्रहण कर लिया था और तब से यह लोढ़ा ग्रुप का हिस्सा है। कंपनी हायर और अपर मिडिल क्लास के ग्राहकों को ध्यान में रखकर आवासीय प्रॉपर्टी बनाती है।