Wednesday, October 2, 2024
Homemarket newsTax Refund: सरकार ने रिफंड किए 2.40 लाख करोड़ रुपये, क्या आपके...

Tax Refund: सरकार ने रिफंड किए 2.40 लाख करोड़ रुपये, क्या आपके खाते में आये अभी चेक करें!

वित्त मंत्रालय अप्रैल महीने से टैक्सपेयर्स को रिफंड जारी कर रहा है. जनवरी 2023 तक 2,40 लाख करोड़ रुपये बतौर टैक्स रिफंड जारी किए जा चुके हैं. दिसंबर में टैक्स रिफंड रिलीज किए जाने का आंकड़ा 2.15 लाख करोड़ रुपये था, जो अब बढ़ गया है. आपको रिफंड मिला है या नहीं यह जानने के लिए टैक्स रिफंड स्टेटस चेक करना होगा.

टैक्स रिफंड में 58.74 फीसदी बढ़ोत्तरी


आइटीआर फाइल कर चुके टैक्सपेयर्स को आयकर विभाग टैक्स रिफंड रिलीज कर रहा है. 10 जनवरी 2023 तक 2.40 लाख करोड़ टैक्स रिफंड जारी किया जा चुका है. एक साल पहले इसी अवधि के दौरान टैक्स रिफंड की तुलना में इस बार 58.74 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. बता दें कि दिसंबर तक 2.15 लाख करोड़ और सितंबर महीने तक सरकार 1.35 लाख करोड़ रुपये बतौर रिफंड जारी किए थे.

टैक्स रिफंड नहीं मिलने की वजह


अगर आपको अबतक इनकम टैक्स रिफंड नहीं मिला है तो इसकी कई वजह हो सकती हैं. इसमें पिछले आइटीआर फाइलिंग की आउटस्टैंडिंग डिमांड पेंडिंग है तो भी रिफंड में देरी हो सकती है. जिन करदाताओं ने पिछली बार के आइटीआर फाइलिंग के बाद आयकर विभाग की ओर से विवरण में कमी संबंधी सूचना इंटीमेंशन नोटिस के जरिए दी थी, इस पर जिन करदाताओं ने रिप्लाई नहीं किया है या पोर्टल पर जाकर अपडेट नहीं किया है उन्हें टैक्स रिफंड मिलने में देरी हो रही है.

यह भी पढ़े :- Multibagger stock: प्लास्टिक फ़िल्म बनाने वाली कंपनी ने बनाया करोड़पति, आपने किया क्या निवेश?

टैक्सपेयर्स टैक्स रिफंड स्टैटस कैसे चेक करें

करदाता सबसे पहले आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर विजिट करें.
इसके बाद पैन नंबर, आधार नंबर या यूजर आइडी डालने के बाद पासवर्ड डालकर लॉगइन करें.
अब ई-फाइल ऑप्शन के अंदर इनकम टैक्स रिटर्न पर जाएं और व्यू फाइल्ड रिटर्न का विकल्प सेलेक्ट करें.
इसके बाद लेटेस्ट फाइल किया गया आइटीआर चेक करें और व्यू डिटेल्स पर क्लिक करें.
अब आपका टैक्स रिफंड स्टेटस दिख जाएगा.
रिफंड स्टैटस में रिफंड अमाउंट, जारी होने की डेट या फिर आगामी रिफंड डेट आदि की जानकारी देखी जा सकती है.

यह भी पढ़े :- इस 1 स्टॉक ने सिर्फ 22 महीनों में 27 गुना कर दिया अपने निवेशकों का पैसा, अभी तेजी का तूफान आना बाकी !

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments