Tuesday, April 23, 2024
Homemarket newsशेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन रही गिरावट, जानिए सोमवार को कैसी...

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन रही गिरावट, जानिए सोमवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेज गिरावट देखने को मिली है। Nifty 100 और Bank Nifty 50 DEMA के अहम स्तरों से नीचे फिसल गए। ICICI BANK,TCS,इंफोसिस और HDFC BANK जैसे दिग्गजों ने आज बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया है। बाजार में आई चौतरफा बिकवाली के चलते निफ्टी IT इंडेक्स करीब 2 % फिसलकर 2.5 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा गया। NBFCs और बैंक शेयरों में भी दबाव रहा। Bank Nifty आज 0.94% फिसल कर 42207.30 के स्तर पर बंद हुआ है।

डाबर के Q3 अपडेट के बाद FMCG शेयर भी फिसले हैं। हालांकि चौतरफ बिकवाली के दबाव में भी Nifty का FMCG इंडेक्स आज 0.05 % की मामूली बढ़त के साथ 44421.5 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा Nifty की एनर्जी इंडेक्स भी 0.03 % की हल्की बढ़त लेकर बंद हुआ है।

बाजार में मुनाफावसूली का दबाव हावी रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 452.90 अंक यानी 0.75% की गिरावट के साथ 59900.37 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, Nifty 132.70 अंक यानी 0.74% की बढ़त के साथ 17859.45 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी बिकवाली का दबाव रहा। BSE का Midcap Index 0.72 % की कमजोरी के साथ 25166.71 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, BSE का Small cap इंडेक्स 0.73% सदी की कमजोरी के साथ 28783.56 के स्तर पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े :- गिरते बाजार में भी यह stock भर रहा दम, दो दिन में 20% उछलकर पहुँचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Britannia, M&M, Reliance, BPCL और Bajaj Auto आज Nifty के टॉप गेनर रहे। इनमें 0.6 से 1% की तेजी देखने को मिली है। वहीं, TCS, JSW Steel, IndusInd Bank, Bajaj Finserv और Tech Mahindra आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। इनमें 2.5 -3% की गिरावट देखने को मिली ।

9 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Kotak Securities के अमोल अठावले का कहना है कि ग्लोबल मंदी के डर और ब्याज दरों में बढ़त की संभावना के चलते निवेशकों ने बिकवाली की है। इसके चलते सेंसेक्स 60000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया। इसके अलावा बाजार का वैल्यूशन भी महंगा दिख रहा है। इसके चलते निवेशक बैंकिंग, आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली करते दिख रहे हैं।

टेक्निकल नजरिए से देखें तो डेली और इंट्राडे चार्ट पर निफ्टी ने लोअर टॉप फार्मेशन बना लिया है। इसके साथ ही ये लगातार अपने 50 और 20-day SMA के नीचे ट्रेड कर रहा है जो बाजार के लिए एक निगेटिव बात है। हालांकि बाजार अब ओवरशोल्ड दिख रहा है। ऐसे में एक पुल बैक रैली की संभावना बन रही है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18000 पर पहली बाधा दिख रही है। अगर निफ्टी इसके ऊपर जाने में कामयाब नहीं रहता है तो फिर निफ्टी हमें 17750 की तरफ फिसलता दिख सकता है। उसके बाद निफ्टी 17650 की तरफ भी जा सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 18000 की बाधा पार कर लेता है तो फिर ये हमें 18100-18175 की तरफ भी जाता दिख सकता है।

यह भी पढ़े :- आने वाले 5-6 साल में भारतीय बाजार कर सकते है पैसा डबल, क्या आपने किया इन सेक्टरों में निवेश ?

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments