Thursday, October 3, 2024
Homemarket newsसिर्फ 1.89 लाख रुपये की कीमत मे Maruti ने लांच की सबसे...

सिर्फ 1.89 लाख रुपये की कीमत मे Maruti ने लांच की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार, जाने पूरी detail

Maruti ने लॉन्च की नई Alto 800, 40 kmpl के शानदार माइलेज के साथ कीमत भी मात्र 1.89 लाख देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने

पंसदीदा कार ALTO 800 के BS-6 इंजन वाले वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कार के नए वेरिएंट में पहले से ज्यादा सुरक्षा मानक दिए गए हैं।

Maruti देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है इस कंपनी ने नई कार ऑल्टो 800 के BS-6 इंजन वाले वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कार के नए वेरिएंट में पहले से ज्यादा सुरक्षा मानक दिए गए हैं। कार को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. सुरक्षा मानक बढ़ने के कारण अब कार का बेस वेरिएंट 2.94 लाख, LXI मॉडल 3.5

लाख में और BXI वेरिएंट 3.72 लाख में मिलेगा। पहले ALTO 800 की शुरुआती कीमत 2.67 लाख रुपये थी।

Maruti Alto 800 में होंगे कई धांसू फीचर्स

Maruti की इस नयी कार में BS-6 नॉर्म्स वाले इंजन के साथ ही कई बदलाव किए गए हैं। नई ऑल्टो में नए डिजाइन का बंपर और साइड फेंडर दिए गए हैं।

Dashboard और सीटों दोनों को ड्युल टोन कलर थीम दी गई है। मारुति ने कार में एक Bluetooth से लैस स्मार्ट प्ले डॉक दिया है, इसमें आप अपने स्मार्टफोन को लगाकर कार के Touch screen की तरह यूज कर सकते हैं।
इस कार में कई धांसू स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए है नई ऑल्टो 800 में ड्राइवर एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर अलर्ट सिस्टम के साथ ही स्पीड अलर्ट सिस्टम भी दिया गया है। ड्युल एयर बैग कार के टॉप वेरिंएट VXI में मिलेगा। कार के टॉप वेरिएंट में कीलेस एंट्री का ऑप्शन दिया गया है।

इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर सरकार दे रही है लाखो की सब्सिडी, Tax में भी मिलेगी भारी छूट, जानिए आपको क्या करना है ?

Maruti Alto 800 में होगा मज़बूत इंजन

कार के अन्य स्पेशिफिकेशन पुरानी ऑल्टो की तरह ही हैं. नई ऑल्टो में 796 सीसी का F8D 3 सिलिंडर इंजन है जो 69 एनएम टॉर्क के साथ 47 BHP पावर जेनरेट करता है. कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि कार 22.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments