Friday, April 19, 2024
Homebest stockMultibagger : सर्फ 2 साल में दिया 11,000% का रिटर्न, 1 लाख...

Multibagger : सर्फ 2 साल में दिया 11,000% का रिटर्न, 1 लाख को बना दिया 1.1 करोड़

Multibagger Stocks: ब्रोकिंग से लेकर वेल्थ मैनेजमेंट तक की सेवाएं देने वाली कंपनी मूंगिपा सिक्योरिटीज लिमिटेड ( Moongipa Securities Limited) के शेयरों में सोमवार 19 दिसंबर को एक बार फिर से 5% का Upper Circuit लगा और यह 256.55 रुपये के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार चौथा दिन है, जब Moongipa Securities के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। इन 4 दिनों में कंपनी का शेयर अब तक 21.50 % उछल चुका है। करीब 1,000 करोड़ के मार्केट वाली Moongipa Securities की गिनती Top Multibagger शेयरों में होती है, जिनसे सिर्फ पिछले 2 सालों में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न देकर लखपति से करोड़पति बना दिया है।

2 साल में दिया 11,000% का रिटर्न Moongipa Securities के शेयर BSE पर बढ़कर 256.55 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। लेकिन आज से 2 साल पहले 11 दिसंबर 2020 को इसके शेयरों की BSE पर प्रभावी कीमत महज 2.30 रुपये थी। इस तरह पिछले 2 सालों में इस शेयर की कीमत में 11,000% से भी अधिक का भारी इजाफा हुआ है।

सिर्फ 1.89 लाख रुपये की कीमत मे Maruti ने लांच की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार, जाने पूरी detail

1 लाख को बनाया 1.10 करोड़ इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 2 साल पहले इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उसे अभी तक बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 11,000 % बढ़कर 1.10 करोड़ रुपये हो गई होती और वह लखपति से करोड़पति से होता।

इस साल दिया 700% का रिटर्न Moongipa Securities के शेयरों ने इस साल भी अपने निवेशकों को Multibagger रिटर्न दिया है। साल 2022 की शुरुआत में इसके शेयर BSE पर 31.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो अब बढ़कर 256.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस तरह इस साल अब तक इसके शेयरों में 700% से अधिक का उछाल आ चुका है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने इस साल की शुरुआत में इस कंपनी में 1 लाख रुपये लगाया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 8 लाख रुपये हो गई होती।

आशीष कचोलिया के पास कंपनी की 1.1% हिस्सेदारी शेयर बाजार के दिग्ग्ज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) का भी इस कंपनी में निवेश है। सितंबर 2022 के अंत तक, कचोलिया के पास इस कंपनी के 301,000 शेयर या करीब 1.1 फीसदी हिस्सेदारी है। Moongipa Securities एक सेबी-पंजीकृत ब्रोकर है, जो ब्रोकिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, इनवेस्टमेंट रिसर्च, ऑनलाइन ट्रेडिंग, वेल्थ मैनेजमेंट, इनवेस्टमेंट बैंकिंग और इंश्योरेंस से जुड़ी सेवाओं की एक पूरी सीरीज ऑफर करती है।

Tax Saving के साथ दमदार returns के लिए इन 8 Funds में जरुर करे invest

कंपनी की वित्तीय सेहत Moongipa Securities का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 56.42 लाख रुपये था। यह इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रहे 24.53 लाख के मुनाफे से करीब 130% अधिक है। वहीं कंपनी की कुल इनकम सितंबर तिमाही में 202% बढ़कर 1.93 करोड़ रुपये रही थी, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 63.97 करोड़ रुपये था।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments