Saturday, July 27, 2024
Homemarket newsसाल के आखिरी सप्ताह में निवेशकों की चांदी, सिर्फ 5 दिन में...

साल के आखिरी सप्ताह में निवेशकों की चांदी, सिर्फ 5 दिन में कमाए 10 लाख करोड़

भारतीय शेयर बाजार साल के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 30 दिसंबर को गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक आज सेंसेक्स (Sensex) जहां 293.14 अंक या करीब 0.48% फीसदी गिरकर 60,840.74 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) 85.70 अंक या 0.47% फीसदी फिसलकर 18,105.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि मेटल, रियल एस्टेट और सरकारी बैंकों के शेयरों में आज तेजी रही। जिसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 8 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई। इतना ही नहीं, अगर साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते (सोमवार 26 दिसंबर से शुक्रवार 30 दिसंबर) के प्रदर्शन को देखें तो, तो निवेशकों के लिए यह एक शानदार हफ्ता रहा और इस दौरान उनकी संपत्ति करीब 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

इस गिरावट के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में आज 2 हजार करोड़ रुपये डूब गई। साल का आखिरी दिन निवेशकों के लिए जरूर थोड़ा मायूसी भरा रहा। लेकिन अगर हम आखिरी कारोबारी हफ्ते (सोमवार 26 दिसंबर से शुक्रवार 30 दिसंबर) की बात करें, तो निवेशकों के लिए यह एक शानदार हफ्ता रहा और इस दौरान उनकी संपत्ति करीब 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

Coronavirus update: चीन में कहर मचा रहे Omicron वायरस की भारत मे भी एंट्री, क्या फिर लगेगा lock down ?

आज निवेशकों के ₹8 हजार करोड़ रुपये बढ़े BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन शुक्रवार 30 दिसंबर को बढ़कर 282.44 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक दिन पहले यानी गुरुवार 29 दिसंबर को 282.36 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज 8 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

इस हफ्ते कुल ₹10.3 लाख करोड़ निवेशकों ने कमाए हालांकि अगर पिछले एक हफ्ते के आंकड़े को देखें, शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में इस दौरान करीब 10 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार 23 दिसंबर को बाजार बंद होते समय, BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 272.12 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 282.44 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। इस तरह साल के आखिरी हफ्ते में इसमें करीब 10.32 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

BSE में लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में इस हफ्ते किस तरह बदलाव आया है, इसे आप नीचे दिए गए चार्ट से भी समझ सकते हैं-

तारीख BSE की कंपनियों का कुल मार्केट कैप (₹लाख करोड़ में) बदलाव (₹लाख करोड़ में)
26 दिसंबर 277.86 + 5.74
27 दिसंबर 280.42 + 2.56
28 दिसंबर 281.12 + 0.70
29 दिसंबर 282.36 + 1.24
30 दिसंबर 282.44 + 0.08सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में सबसे अधिक उछाल सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। जिन 5 शेयरों में आज सबसे अधिक उछाल देखी गई, उनमें क्रमश: बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve), टाइटन (Titan), टाटा स्टील (Tata Steel), बजाज फाइनेंस (Baja Finance) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) शामिल हैं। ये सभी शेयर आज 0.52 फीसदी से लेकर 2.18 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए हैं।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर आज सबसे अधिक लुढ़के वहीं सेंसेक्स के कुल 18 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 1.62% की सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एचडीफएसी, आईटीसी और और नेस्ले इंडिया (Nestle India) भी आज 1.12 फीसदी से लेकर 1.40 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

Multibagger : सर्फ 2 साल में दिया 11,000% का रिटर्न, 1 लाख को बना दिया 1.1 करोड़

2039 शेयर तेजी के साथ हुए बंद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज 3,628 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,183 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,308 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 137 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments