Sunday, April 21, 2024
Homemarket newsआ गए Infosys Q3 के रिजल्ट मुनाफा अनुमान से ज्यादा, यह खबर...

आ गए Infosys Q3 के रिजल्ट मुनाफा अनुमान से ज्यादा, यह खबर लगते ही कल शेयर बन जायेगा रॉकेट

आईटी सेक्टर की एक और दिग्गज कंपनी इंफोसिस (INFOSYS) ने आज वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। कंपनी द्वारा बताये गये नतीजों के मुताबिक तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा। इसके अलावा कंपनी की कंसोलिडेटेड आय भी उम्मीद से अधिक रही। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,586 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 6,480 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के लिए कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 38,318 करोड़ रुपये रही जबकि इसके 37,918 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। बता दें कि 9 जनवरी को टीसीएस के रिजल्ट के बाद ये आईटी सेक्टर की ये दूसरी बड़ी कंपनी है जिसने आज अपने नतीजे जारी किये हैं।

वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस (INFOSYS) का कंसोलिडेटेड EBIT भी अनुमान से ज्यादा 8,242 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 8,298 करोड़ रुपये रहने अनुमान लगाया गया था। वहीं वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी की EBIT मार्जिन 21.5% रही जबकि इसके 21.8% रहने का अनुमान था।

कंपनी की डॉलर आय पर नजर डालें तो INFOSYS की तीसरी तिमाही में डॉलर आय $465.9 करोड़ रही जबकि इसके $462.1 करोड़ रहने का अनुमान था। कंपनी की डॉलर आय रेवेन्यू ग्रोथ 2.3% रही जबकि इसके 1.45% रहने का अनुमान था।

इंफोसिस ने वित्त वर्ष 23 के लिए EBIT मार्जिन गाइडेंस बिना बदलाव 21-22% रखा है। हालांकि इस अवधि के लिए कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 16-16.5% किया है।

यह भी पढ़े :- गिरते बाजार में भी इस कंपनी के शेयरों ने सिर्फ 3 दिन में लगाई 26% की छलांग, दिग्गज लगा रहे दाव, क्योंकि अभी तो…

नौकरी छोड़ने की दर (Attrition rate) के मोर्चे पर तीसरी तिमाही में कंपनी को राहत मिलती नजर आई। तिमाही आधार पर 12 महीने में Attrition रेट 27.1% से घटकर 24.3% रही। जबकि कंपनी ने Q3 में 1627 नए कर्मचारी जोड़े।

तिमाही आधार पर आंकड़ों का आकलन करें तो वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में INFOSYS का मुनाफा बढ़कर 6,586 करोड़ रुपये रहा जबकि दूसरी तिमाही में मुनाफा 6,021 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 23 तीसरी तिमाही में INFOSYS की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 38,318 करोड़ रुपये रही जबकि दूसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 36,538 करोड़ रुपये रही थी।

वित्त वर्ष 23 तीसरी तिमाही में INFOSYS का कंसोलिडेटेड EBIT बढ़कर 8,242 करोड़ रुपये रहा जबकि दूसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड EBIT 7,873 करोड़ रुपये रहा था।

यह भी पढ़े :- बजट से पहले निर्मला सीतारमण ने चेताया, जानिए क्या दी चेतावनी ?

वित्त वर्ष 23 तीसरी तिमाही में INFOSYS की डॉलर आय बढ़कर $465.9 करोड़ रही जबकि दूसरी तिमाही में कंपनी की डॉलर आय $455.5 करोड़ रही थी।

तिमाही आधार पर कंपनी की CC रेवेन्यू ग्रोथ 2.4% रही।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments