Monday, July 22, 2024
Homebest stock20 ऐसे दमदार stocks, जिनमें आज Intraday में कमा सकते है लाखों...

20 ऐसे दमदार stocks, जिनमें आज Intraday में कमा सकते है लाखों रुपये

दिसंबर में ऑटो बिक्री के आंकड़े मिलेजुले रहे। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी की SALES में 9 परसेंट की गिरावट देखने को मिली। लेकिन टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 10 परसेंट बढ़ी। जबकि वहीं दिसंबर में Royal Enfield की बिक्री में 7% की गिरावट देखने को मिली। ऑटो बिक्री के आंकड़ों वजह से आज ऑटो स्टॉक्स पर बाजार की नजरें रहेंगी। इसके साथ ही क्रूड में भी मजबूती देखने को मिली है। ब्रेंट का भाव 85 डॉलर के पार पहुंच गया है। लिहाजा OMCs शेयरों पर भी बाजार का फोकस रहेगा। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें भी 25 रुपये बढ़ीं हैं। इसके अलावा एक्सपर्ट्स से जानते हैं आज किन स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। जिसमें एक ही दिन में ट्रेडिंग करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है-

सुमित मेहरोत्रा की टीम

  1. HG Infra (Green) कंपनी को DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) से करीब 399 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला
  2. Bandhan Bank (Green) बंधन बैंक 801 करोड़ रुपये के NPA ARC को बेचेगी
  3. Coal India (Green) दिसंबर में कंपनी का कोयला उत्पादन 10.3% बढ़ा
  4. Elin Electronics (Green) SBI MF ने कंपनी के 28 लाख शेयर खरीदे
  5. United Spirits (Green) नए साल के मद्देनजर मांग बढ़ने की उम्मीद से शेयर में तेजी संभव
  6. JK CEMENT (GREEN) आज सीमेंट शेयरों में तेजी में कारोबार की उम्मीद है
  7. Zomato (Green) नये साल के मद्देनजर मांग बढ़ने से शेयर में तेजी संभव है
  8. Dominos (Green) नये साल के मद्देनजर मांग बढ़ने से शेयर में तेजी संभव है
  9. TCS (Green) Q3 नतीजों से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है। कंपनी के Q3 के नतीजे 9 जनवरी को आएंगे
  10. Infosys (Green) Q3 नतीजों से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है। कंपनी के Q3 के नतीजे 12 जनवरी को आएंगे

नीरज वाजपेयी की टीम

1- MOIL (Green) दिसंबर में मैंगनीज आयरन ओर का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ। दिसंबर में उत्पादन 18% बढ़कर 1.41 लाख टन रहा। दिसंबर में बिक्री 19% बढ़कर 1.64 लाख टन रही

2-IOC (Red) 1 जनवरी से कमर्शियल LPG की कीमतें 25 रुपये/सिलेंडर बढ़ी। गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों से शेयर में गिरावट की आशंका है

3-BPCL (Red) 1 जनवरी से कमर्शियल LPG की कीमतें 25 रुपये/सिलेंडर बढ़ी। गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों से शेयर में गिरावट की आशंका है

4-VST TILLERS (Green) कंपनी की कुल सेल 25.25% बढ़कर 4559 यूनिट हुई

5-EICHER (Red) रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री 7% गिरकर 68400 यूनिट हुई। बिक्री गिरने से कंपनी के शेयर में दबाव में कारोबार की आशंका है

6-MARUTI (Red) अनुमान से कमजोर रहे सेल के आंकड़े, शेयर में गिरावट की आशंका है। कंपनी की कुल सेल 9.2% घटकर 1.39 लाख हुई

7-RITES (Green) केरल की कंपनी Kiifcon के साथ कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट के लिए करार किया

8- SHOPPER STOP (Green) नये साल के मद्देनजर मांग बढ़ने से शेयर में तेजी संभव है

9- PHOENIX MILLS (Green) नये साल के मद्देनजर मांग बढ़ने से शेयर में तेजी संभव है

10- DLF (Green) नये साल के मद्देनजर मांग बढ़ने से शेयर में तेजी संभव है

FPI ने निकाले भारतीय बाजारों से रिकार्ड 1.21 लाख करोड़, अब क्या होगा बाजार का ?

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments