Thursday, October 3, 2024
Homebest stockMultibagger Stock : इस ब्रांडेड कपड़े बनाने वाली कंपनी ने 6 महीनों...

Multibagger Stock : इस ब्रांडेड कपड़े बनाने वाली कंपनी ने 6 महीनों में कर दिया निवेशकों को मालामाल, दिया है 134% का रिटर्न्स

एक साल में investors को 106% रिटर्न देने के साथ यह smallcap शेयर Multibagger साबित हो रहा है। खास बात यह है कि इस शेयर ने हाल में अच्छे नतीजों के साथ Shareholders के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है। यहां यहां केवल किरन क्लोदिंग लिमिटेड (KKCL) की बात कर रहे हैं। यह कंपनी भारत में ब्रांडेड Clothing बनाने वाली Top मैन्युफैक्चरर में से एक है। Kewal Kiran किलर, इजीस, लॉमैनपीजी3 और इंटिग्रिटी सहित भारत के कई जाने माने clothing Brands की डिजाइन, मैन्युफैक्चर और Marketing आदि के काम से जुड़ी है।

3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी

Kewal Kiran के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने शेयरहोल्डर्स को 3 रुपये प्रति शेयर (30 फीसदी) का पहला अंतरिम डिविडेंड (interim dividend) देने का ऐलान किया। इसका पेमेंट 14 नवंबर, 2022 को या उसके बाद किया जाएगा।
Kewal Kiran Clothing ने सितंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 44.82% की Growth के साथ 39.13 करोड़ रुपये का Net Profit दर्ज किया। वहीं सेल्स सालाना आधार पर 29.28% बढ़कर 226.34 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई। वहीं, एबिटडा मार्जिन 370 बीपीएस बढ़कर 22.1% हो गया।
एक साल में दिया 106% रिटर्न

खुशखबरी : अब BSE पर भी कर सकेंगे सोने की Trading , लांच हुई EGR सर्विस

शुक्रवार, 28 अक्टूबर को Kewal Kiran Clothing का शेयर BSE पर 0.81% मजबूत होकर 499.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। Stock बीते एक साल में 105.76% और 2022 में अभी तक 115.47% का रिटर्न दे चुका है। शेयर ने पिछले छह महीने में 134.74% और पिछले एक महीने में 22.84 % रिटर्न दिया है। कंपनी का Market cap 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

ICICI Direct की क्या है सलाह

Kewal Kiran Clothing Ltd के दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद ICICI Direct Research ने Stock के लिए खरीद की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने कहा, ब्रांडेड अपैरल कंपनियों में KKCL सबसे ज्यादा मार्जिन वाली कंपनियों में से एक है। कंपनी के पास मजबूत ब्रांड पोर्टफोलियो और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 580 रुपये का टारगेट दिया है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments