इस कंपनी ने किया निवेशकों को किया मालामाल अब 250% डिविडेंड देने की घोषणा
FMCG और Parsnal care कारोबार की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद भी 250 % का डिविडेंड देने की घोषणा की है. डाबर इंडिया के शेयरों की फेस वैल्यू ₹1 प्रति शेयर है जबकि कंपनी ने 2.5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है. इस हिसाब से डाबर इंडिया अपने शेयरों पर 250 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है.
डाबर इंडिया ने हाल में ही सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. डाबर इंडिया ने इसके साथ ही घोषणा की है कि उसने बादशाह मसाले में 51% हिस्सेदारी खरीद ली है. डाबर इंडिया ने मई 2001 के बाद से अब तक 47 बार डिविडेंड देने की घोषणा की है. रोजाना के उपयोग का सामान बनाने वाली डाबर इंडिया लिमिटेड का सितंबर तिमाही में एकीकृत Net Profit 2.85% घटकर 490.86 करोड रुपए रह गया है. शेयर बाजार के विश्लेषकों को यही अनुमान था. डाबर इंडिया ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में यह बताया है.
पिछले सितंबर तिमाही में कंपनी ने ₹503 करोड़ का Net profit कमाया था. डाबर इंडिया की परिचालन आय 2022 की दूसरी तिमाही में 6% बढ़कर 2986 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. पिछले Finance Year की समान तिमाही में यह ₹2818 करोड़ थी.डाबर इंडिया का कुल खर्च भी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में करीब 9% बढ़कर 2471 करोड़ रुपए हो गया है. 1 साल पहले की इसी अवधि में यह 2268.47 करोड़ रुपए था.
Multibagger Stock : इस Penny Stock ने दिया 110% का return सिर्फ 12 महीनों में
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में डाबर का एबिटडा 600 करोड़ रुपए रहा है, पिछले साल की दूसरी तिमाही में यह 620 करोड़ रुपए पर था. डाबर इंडिया के मार्जिन में भी मामूली कमजोरी दिखाई दी है. साल दर साल आधार पर यह 22% से घटकर 20.1% रह गया है. डाबर इंडिया ने डिविडेंड देने के लिए 4 नवंबर 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है.