Saturday, April 20, 2024
Homemarket newsपिछले हफ्ते में 30 से ज्यादा Smallcaps 31% तक चढ़े, जाने अगले...

पिछले हफ्ते में 30 से ज्यादा Smallcaps 31% तक चढ़े, जाने अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

पिछले हफ्ते में 30 से ज्यादा Smallcaps 31% तक चढ़े, जाने अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

दिवाली की छुट्टियों के कारण छोटे कारोबारी हफ्ते में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 1% की बढ़त के साथ बंद हुए। नये संवत 2079 के Maharat Trading के दिन पॉजिटिव शुरुआत के बाद से पूरे हफ्ते में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। BSE Small cap index में 0.4% की वृद्धि हुई। इस इंडेक्स को D-Link India, इंफीबीम एवेन्यूज, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया, Bharat Bijlee, साउथ इंडियन बैंक, मुथूट कैपिटल सर्विसेज, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स, सास्केन टेक्नोलॉजीज, रामा स्टील ट्यूब्स, टूरिज्म फाइनेंस कॉर्प ऑफ इंडिया, धानी सर्विसेज, HPL Electric & Power, आईआईएफएल फाइनेंस और रैमकी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे शेयरों का सपोर्ट मिला। इन smallcaps शेयरों में पिछले हफ्ते 15-31% की तेजी देखने को मिली।

Independent Technical Analyst मनीष शाह की अगले हफ्ते के लिए NIFTY पर राय

पिछले चार दिनों में NIFTY ने 17,850-17,650 के संकीर्ण दायरे में कारोबार किया। NIFTY में 17,850 के ऊपर Breakout आने पर ये NIFTY को 18,000-18,100 तक ले जाएगा।

मनीष शाह ने कहा कि NIFTY 18,000-18,100 के ऊपर टूटेगा या नहीं ये देखना महत्वपूर्ण होगा। इसके बाद बाजार उस जोन में कैसा कारोबार करेगा इस पर भी नजर रखनी होगी। फिलहाल हम अनुमान लगा रहे हैं कि NIFTY अंततः 17,850 से ऊपर जायेगा। इसके ऊपर बढ़कर ये 18,000 और इससे ऊपर की ओर आगे बढ़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि जब तक NIFTY 17,500 के ऊपर Trade न करे, तब तक इसमें Long Traders को Hold करें।

इस कंपनी ने किया निवेशकों को किया मालामाल अब 250% डिविडेंड देने की घोषणा

Mehta Equities के प्रशांत तापसे की अगले हफ्ते के लिए NIFTY पर राय

NIFTY के लिए मनोवैज्ञानिक स्तर के रूप में 18,000 के लेवल को छूने के लिए Bulls में पिछले कारोबारी हफ्ते के दौरान उत्साह देखने को मिला। इसके चलते बाजार में बढ़त भी देखने को मिली। यदि NIFTY 18,000 से ऊपर जाता है तो NIFTY 18,605 के अपने ऑल टाइम हाई के स्तर तक पहुंचने का लक्ष्य रखेगा।

इस बाजार में सकारात्मक निष्कर्ष यह था कि Bulls ने फेड की बैठक में होने वाली वृद्धि की की परवाह नहीं की है। बाजार ने इससे किनारा करके बढ़त का रुख दिखाया। माना जा रहा है कि फेड लगभग निश्चित रूप से 2 नवंबर को होने वाली अपनी नीति बैठक में चौथी बार सीधी 75 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि करेगा।

प्रशांत तापसे ने कहा कि NIFTY के लिए तत्काल रेजिस्टेंस 18,100 के स्तर पर देखने को मिल रहा है। जबकि दूसरी तरफ निफ्टी में 17,407-17,589 पर मजबूत सपोर्ट भी नजर आ रहा है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments