Monday, July 22, 2024
Homemarket newsTechnical View: निफ्टी ने बनाया बेयरिश कैंडल, जाने कल निफ्टी के लिए...

Technical View: निफ्टी ने बनाया बेयरिश कैंडल, जाने कल निफ्टी के लिए कौन से लेवल रहेंगे अहम

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 16 जनवरी को निफ्टी ने अपने कुछ पिछले सत्रों में हासिल की हुई बढ़त को गंवा दिया। पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बावजूद बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो और मेटल शेयरों में बिकवाली के कारण नीचे गिरकर बंद हुआ। हालांकि इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) और एफएमसीजी शेयरों में लिवाली से नुकसान की थोड़ी भरपाई हुई। निफ्टी मनोवैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण 18,000 के लेवल से ऊपर खुला। एक बार तो ये 18,050 पर चढ़ गया लेकिन सुबह के दौरान ही बाद के सौदों में इंडेक्स ने अपनी गति खो दी। दोपहर बाद इंडेक्स 17,854 तक फिसला। बाजार के आखिर में 62 अंक नीचे 17,895 के स्तर पर बंद हुआ।

17 जनवरी के लिए NIFTY पर सलाह

आने वाले सत्रों के लिए 17,800 के लेवल पर सपोर्ट बने रहने की उम्मीद है। इस लेवल पर इंडेक्स अच्छी तरह से टिक रहा है। जबकि 18,100 या 50 DEMA एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस बनने जा रहा है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि ये लेवल ब्रेक हुआ तो इंडेक्स को 18,200-18,300 के जोन में चढ़ सकता है।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा, “बाजार 17,850 से 18,050 की प्राइस रेंज के अंदर कंसोलिडेट हो रहा है। डेली चार्ट पर निफ्टी ने 100-डे एसएमए (17,915) के पास एक बेयरिश कैंडल बनाया है। ये फॉर्मेशन मोटे तौर पर निगेटिव होता है।”

यह भी पढ़े :- Multibagger Stock: इस शेयर में 16 दिन से लगा है अपर सर्किट 1 लाख बन गये 12 लाख, जब भी मौका मिले लपक लेना,…

उन्होंने आगे कहा कि 17,800 अहम सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। इसके टूटने से इंडेक्स पर बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। जिसके बाद निफ्टी 17,700-17,650 तक फिसल सकता है।

बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि 18,000 का लेवल ट्रेंड रिवर्सल लेवल होगा। इसके ऊपर इंडेक्स 18,100-18,135 के लेवल पर चढ़ सकता है।

17 जनवरी के लिए BANK NIFTY पर सलाह

आज बैंक निफ्टी 42,622 पर पॉजिटिव खुला। लेकिन सुबह के बाद के सौदों में इसकी बढ़त कम हुई। ये इंडेक्स 42,066 के स्तर पर आ गया। यह पूरे सत्र के दौरान दबाव में रहा। बाजार के आखिर में 204 अंक गिरकर 42,168 पर बंद हुआ।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया ने कहा कि इसने डेली स्केल पर एक बेयरिश कैंडल बनाया। लेकिन तीसरे सत्र से हायर हाई, हायर लो बनाया। बैंक निफ्टी को 42,500 और 42,750 की ओर बढ़ने के लिए 42,000 से ऊपर टिकना होगा। जबकि गिरावट आने पर इसमें 42,000 के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है। ये लेवल भी टूटने पर अगला सपोर्ट 41,750 पर नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े :- इस Penny Stock ने दिया सिर्फ 2 साल में 24,500% का रिटर्न्स, निवेशक हो गये करोड़पति

शेयर खान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों से निफ्टी में शॉर्ट टर्म कमसोलीडेशन देखने को मिल रहा है। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक ट्राइएंगल बना लिया है। पिछले हफ्ते के अंत में निफ्टी ने इस पैटर्न के निचले छोर के करीब अपना बेस बना लिया। इसके बाद यहां से आज निफ्टी में बढ़त के साथ ओपनिंग देखने को मिली। लेकिन पैटर्न के ऊपरी छोर पर पहुंचने तक निफ्टी फिर लड़खड़ा गया। अब जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 17800 के ऊपर बना रहेगा। तब तक निफ्टी के ऊपर जाने की संभावना बनी रहेगी। अगर निफ्टी 18050 का नियर टर्म बैरियर तोड़ देता है तो फिर इसमें और तेजी आएगी।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments