स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों का अपना-अपना तरीका होता है। कुछ निवेशक दिग्गज निवेशकों पर नज़र रखते हैं और उनके निवेश के हिसाब से पैसे लगाते हैं। अगर आप भी ऐसी ही निवेशक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल स्मॉलकैप स्टॉक ISMT में हिस्सेदारी बढ़ाई है। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को तीन साल से भी कम समय में 2440 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं कि दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने इस स्टॉक में अपनी कितनी हिस्सेदारी बढ़ाई है और इसका प्रदर्शन अब तक कैसा रहा है।
मुकुल अग्रवाल ने कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी
शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में दिग्गज निवेशक ने इस स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी को 1.22 फीसदी से बढ़ाकर 1.33 फीसदी कर दिया है। दिसंबर 2022 तिमाही में मुकुल अग्रवाल के पास ISMT स्टॉक के 40,01,346 शेयर (1.33%) हैं। जबकि पिछली तिमाही के दौरान उनके पास इस कंपनी के 36,58,506 शेयर (1.22%) थे। इसका मतलब है कि मुकुल अग्रवाल ने कंपनी में 3,42,840 नए शेयर या 0.09 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदकर मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ाई।
यह भी पढ़े :- Multibagger Stocks: इस कॉफी कंपनी ने सिर्फ 36 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति, अभी बाकी है बंपर कमाई का मौका
कैसा रहा है स्टॉक का प्रदर्शन
यह स्टॉक अपने निवेशकों के लिए पिछले 3 सालों में मल्टीबैगर साबित हुआ है। पिछले एक महीने में यह शेयर 15 फीसदी चढ़ चुका है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 11 फीसदी ही रिटर्न दिया है। हालांकि, अगर लॉन्ग टर्म की बात करें तो इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा कराया है। पिछले लगभग 3 साल में यह स्टॉक 2440% चढ़ चुका है।
1 लाख के बन गए 25 लाख
अप्रैल 2020 में ISMT के एक शेयर की कीमत 2.25 रुपये प्रति शेयर थी। जबकि आज के समय में यह स्टॉक 57.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया है। ISMT स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल से भी कम समय में 2440% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि निवेशकों की रकम लगभग 3 साल में ही 25 गुना बढ़ गई है। इस हिसाब से, अगर आपने इस स्टॉक में अप्रैल 2020 में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज आपकी रकम बढ़कर 25 लाख रुपये हो जाती।
यह भी पढ़े :- Multibagger Stock: इतने जल्दी बनाया करोड़पति की कंपनी को देना पड़ गया जबाब, आपके पोर्टफोलियो में है यह स्टॉक ?