Monday, March 25, 2024
Homebest stockMultibagger stock : सिर्फ 7 साल में बना दिया इस कंपनी ने...

Multibagger stock : सिर्फ 7 साल में बना दिया इस कंपनी ने करोड़पति

स्पेशियलिटी chemical sector की दिग्गज कंपनी ज्योति रेजिन्स एंड एढेसिव्स (Jyoti Resins & Adhesives) की तेजी ने निवेशकों की जमकर रिटर्न दिया है। इसके शेयरों ने बहुत कम समय में ही निवेशकों को 28 हजार रुपये से कम के निवेश ही करोड़पति बना दिया है। वहीं एक साल के भीतर भी इसने निवेशकों की पूंजी को पांच गुना से अधिक बढ़ाया है। आज 2 जनवरी 2023 को इसके शेयर BSE पर 0.52 % की मामूली गिरावट के साथ 1242.20 रुपये के भाव (Jyoti Resins Share Price) पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 1,490.64 करोड़ रुपये है।

सात साल में 28 हजार बन गए करोड़

Jyoti Resins के शेयर महज सात साल पहले 30 मार्च 2015 को 3.40 रुपये के भाव में ही मिल रहे हैं। अब यह 365 गुना तेजी के साथ 1242.40 रुपये पर है यानी कि उस समय लगाए हुए महज 28 हजार रुपये ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया। ज्योति रेजिन्स के साथ खास बात यह है कि इसने लांग टर्म ही नही बल्कि कम टाइमफ्रेम में भी शानदार रिटर्न दिया है।

Income Tax: New year पर सरकार ने दिया तोहफा, अब इतनी Income तक नही देना होगा Tax

इसके शेयर पिछले साल 24 जनवरी 2022 को 322.68 रुपये के भाव पर थे। यह एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। फिर खरीदारी के शानदार रुझान के चलते यह महज आठ महीने में 15 सितंबर 2022 को 464 फीसदी ऊपर 1818.45 रुपये के पहुंच गया जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि फिर भाव में सुस्ती आई और अभी यह 32% डिस्काउंट पर है।

Jyoti Resins & Adhesives के बारे में डिटेल्स

ज्योति रेजिन्स एंड एढेसिव्स सिंथेटिक रेजिन एढेसिव्स बनाती है। यह यूरो 7000 ब्रांड नाम से कई प्रकार के वुड एढेसिव्स (सफेद गोंद) बनाती है। इस ब्रांड को 2006 में लॉन्च किया गया था जो अब खुदरा मार्केट में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला एढेसिव ब्रांड है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर 2022 में इसका रेवेन्यू बढ़ गया लेकिन मुनाफे में गिरावट आई। जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 9.07 करोड़ रुपये से गिरकर 8.82 करोड़ रुपये रह गया लेकिन रेवेन्यू 63.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 65.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

FPI ने निकाले भारतीय बाजारों से रिकार्ड 1.21 लाख करोड़, अब क्या होगा बाजार का ?

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments