Thursday, July 25, 2024
Homemarket newsपैन कार्ड गुम हो जाने पर बिल्कुल न हो परेशान, करे सिर्फ़...

पैन कार्ड गुम हो जाने पर बिल्कुल न हो परेशान, करे सिर्फ़ एक काम ऐसे होगा डाउनलोड

वित्तीय लेनदेन समेत जमीन-जायदाद की खरीद फरोख्त के लिए पैन कार्ड बेहद जरूरी दस्तावेज है. यह फोटो पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. पैन कार्ड के बिना बैंक में निश्चित राशि से अधिक जमा नहीं की जा सकती है. ऐसे में यदि आपका पैन कार्ड खो जाता तो आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है. लेकिन, इस परेशानी से बचने के लिए ऑनलाइन तरीके से ई-पैन कार्ड (Electronic Pan Card) को डाउनलोड किया जा सकता है.

आयकर विभाग देश के नागरिकों के वित्तीय लेनदेन समेत सभी तरह के आर्थिक मामलों की जानकारी के लिए पैन कार्ड जारी करता है. इसमें 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है, जिसकी मदद से आयकर विभाग आपकी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को मॉनीटर कर सकता है. आयकर विभाग यूजर्स से पैन कार्ड को संभाल कर रखने की सलाह भी देता है.

पैन कार्ड खोने का नुकसान

के बाद रकम बैंक खाते में जमा नहीं कर सकते हैं और न तो कैश निकाल सकते हैं. वहीं, पैन कार्ड गलत हाथों में पड़ जाए तो आपका बैंक खाते में मौजूद रकम जालसाज साफ कर सकते हैं या पैनकार्ड को दूसरे कामों में इस्तेमाल कर आपको बड़ा नुकसान दे सकते हैं.

डूब गया यह क्रिप्टो एक्सचेंज, एक झटके मे निवेशकों के गायब हजारो करोड़

ई-पैन से होंगे सभी काम

पैनकार्ड खो जाता है तो आप ऑनलाइन तरीके से ई-पैन कार्ड डाउनलोड (E-Pan Download) कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने वित्तीय लेनदेन, खरीद-फरोख्त समेत अन्य कार्यों को पूरा किया जा सकता है. क्योंकि लगभग सभी वित्तीय संस्थान ई-पैन कार्ड को स्वीकार करते हैं. इस स्थिति में आपके लिए ई-पैन कार्ड बहुत अहम हो जाता है.

इस तरह डाउनलोड करें ई-पैनकार्ड

  • सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर लॉगिन करें.
    अब साइट में दिख रहे ई-पैन कार्ड के विकल्प चुनें और क्लिक करें.
  • इसके बाद दिए गए कॉलम में अपना पैन नंबर दर्ज करें.
  • अब आधार कार्ड नंबर को दिए गए कॉलम में भरें.
  • अब आधार कार्ड नंबर को दिए गए कॉलम में भरें.
  • अब टर्म्स एंड कंडीशन के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • अब मोबाइल नंबर पर आए OTP तय जगह पर फिल करें.
  • अब कंफर्मेशन विक्लप को चुनें और क्लिक करें.
  • इसके बाद ई-पैन डाउनलोड करने के लिए फीस जमा करने के लिए विकल्प चुनें.
  • फीस जमा करने के बाद ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा.
  • अब ई-पैन का पीडीएफ फॉर्मेट डाउनलोड करने के लिए पासवर्ड के रूप में डेट ऑफ बर्थ को दर्ज करें.
  • अब ई-पैन डाउनलोड हो जाएगा.
Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments