HUL Q3 Result: हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited (HUL) ने आज गुरूवार 19 जनवरी को वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी किये। कंपनी का मुनाफा तीसरी तिमाही में अनुमान स ज्यादा रहा। इसकी आय भी अनुमान से अधिक रही। कंपनी ने EBITDA और EBITDA मार्जिन के मोर्चे पर भी उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,505 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके इस अवधि में 2468 करोड़ रुपये रहने अनुमान था। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 15,228 करोड़ रुपये रही जबकि तीसरी तिमाही में इसके 14,860 करोड़ रुपये रहने अनुमान था।
EBITDA और EBITDA मार्जिन भी उम्मीद से ज्यादा रही
वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 3,537 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके इस अवधि में 3,500करोड़ रुपये रहने अनुमान था। तीसरी तिमाही में कंपनी की EBITDA मार्जिन 23.2% रही जबकि इसके 23.6% रहने अनुमान था।
सालाना आय और मुनाफा बढ़ा
वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में HUL की आय सालाना आधार पर बढ़कर 15,228 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की आय 13,092 करोड़ रुपये रही थी।
यह भी पढ़े :- इस कंपनी ने सिर्फ 20 सालो मे बना दिया करोड़पति, आगे दिख रहे तेजी के रुझान !
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में HUL का मुनाफा बढ़कर 2,505 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,243 करोड़ रुपये रहा था।
सालाना EBITDA, और घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ में हुआ इजाफा, मार्जिन घटी
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में HUL का EBITDA बढ़कर 3,5375 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का EBITDA 3,279 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी की EBITDA मार्जिन 25% से घटकर 23.2% रही।
कंपनी की घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 5% रही जबकि इसके 4-5% रहने का अनुमान था
यह भी पढ़े :- Multibagger stock: सिर्फ 5 दिन में दिया है 100% का रिटर्न्स , निवेशक हो गये मालामाल
गिरावट के साथ बंद हुआ स्टॉक
आज 19 जनवरी को बाजार बंद होने पर HUL का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ। आज बाजार बंद होने के समय कंपनी का शेयर 1.36 प्रतिशत या 36.45 रुपये गिरकर 2649.75 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2741.60.85 रुपये रहा है जबकि इसका 52 week का न्यूनतम स्तर 1901.55 रुपये रहा है। आज के दिन इस शेयर ने 2679.30 रुपये का High हिट किया जबकि 2611.90 रुपये का Low हिट किया
शेयर बाजार से जुडी डेली अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे join now