Sunday, April 21, 2024
Homemarket newsइन 9 कंपनियों के quarterly result से HDFC Securitys खुश, शेयरों में...

इन 9 कंपनियों के quarterly result से HDFC Securitys खुश, शेयरों में 50% तक की तेजी संभव

शेयर बाजार में Listed कई बड़ी कंपनियों ने पिछले कुछ दिनों में मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (सितंबर तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने इनमें से 9 कंपनियों के नतीजों पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है और इनके शेयरों में अगले एक साल में 50% तक के रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है। आइए जानते हैं कि कौन से वे शेयर और ब्रोकरेज ने इन पर अपनी क्या राय दी है-

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Motilal Oswal Financial Services Ltd)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने Motilal Oswal के स्टॉक को ‘ADD (जोड़ें)’ रेटिंग दी है और इसके लिए 1065.00 रुपये का Target Price तय किया है। यह इसके 700.60 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 52 % अधिक है।

यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (UTI Asset Management Company)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी के स्टॉक को ‘BUY (खरीदें)’ रेटिंग दी है और इसके लिए 970 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके 737 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 32% अधिक है।

आरबीएल बैंक (RBL Bank)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने RBL बैंक के नतीजों को अनुमानों के मुताबिक बताया। ब्रोकरेज ने स्टॉक को ‘REDUCE (घटाएं)’ की रेटिंग दी है और इसके लिए 113 रुपये का टारेगट प्राइस तय किया है। यह इसके 123.80 रुपये के मौजूदा भाव से करीब 8.72% अधिक है।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कोटक महिंद्रा बैंक के stock को ‘ADD (जोड़ें)’ रेटिंग दी है और इसके लिए 2270.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके 1846.60 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 23% अधिक है।

डीएलएफ लिमिटेड (DLF Ltd)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने DLF लिमिटेड के स्टॉक को ‘BUY (खरीदें)’ रेटिंग दी है और इसके लिए 450 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके 369.75 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 22% अधिक है।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने ICICI बैंक के स्टॉक को ‘BUY (खरीदें)’ रेटिंग दी है और इसके लिए 1105.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके 925.05 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 19.45% अधिक है।

इस शेयर ने 1 लाख को बनाया 32 लाख , अब Board ने Stock split करने का किया है ऐलान

क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण लिमिटेड (CreditAccess Grameen Ltd)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के स्टॉक को ‘BUY (खरीदें)’ रेटिंग दी है और इसके लिए 1130.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके 976.40 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 15.73% अधिक है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक को ‘BUY (खरीदें)’ रेटिंग दी है और इसके लिए 2708.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके 2441.55 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 10.91% अधिक है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments