Wednesday, October 2, 2024
Homebest stockइस शेयर ने 1 लाख को बनाया 32 लाख , अब Board...

इस शेयर ने 1 लाख को बनाया 32 लाख , अब Board ने Stock split करने का किया है ऐलान

कॉमर्शियल सर्विस इंडस्ट्री में ऑपरेट करने वाली कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक एनर्जेटेक लिमिटेड (Confidence Futuristic Energetech) पिछले कई वर्षों से अपने निवेशकों को Multibagger रिटर्न दे रही है. इसी बीच कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले दो शेयरों को पांच रुपये अंकित मूल्य वाले दो शेयरों में Split करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही बोर्ड मीटिंग में stock spilit के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी कर दिया गया है.

रिकॉर्ड डेट के रूप में यह तारीख तय

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 03 नवंबर, 2022 (गुरुवार) को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. कंपनी ने रिकॉर्ड डेट के उद्देश्य को बारे में स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है, “10 रुपये के अंकित मूल्य वाले एक शेयर को पांच-पांच रुपये के अंकित मूल्य वाले दो शेयरों के रूप में सबडिविजन/ स्टॉक स्प्लिट के लिए सदस्यों की पात्रता तय करने के लिए.”
कंपनी के शेयरों के बारे में जान लीजिए शुक्रवार को Confidence Futuristic Energetech Limited के शेयर 4.99 फीसदी के उछाल के साथ 399.85 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए.

इस शेयर ने दिया है Multibagger Return

25 जून, 2018 को कंपनी के शेयरों का भाव (Confidence Futuristic Energetech Stock Price) 12.50 रुपये पर रहा था. इसकी तुलना अगर कंपनी के शेयर के वर्तमान बाजार मूल्य से की जाए तो कहा जा सकता है कि कंपनी के stock में पिछले पांच साल में 3,098.80% का उछाल देखने को मिला है. इसका मतलब है कि अगर किसी व्यक्ति ने आज से पांच साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और शेयरों को अब तक होल्ड किया होगा तो उसकी वैल्यू अब तक बढ़कर 32 लाख रुपये हो गई होगी.

read – Multibagger stock : 1 लाख को बना दिया 20 करोड़ , बेडशीट-टॉवल बनाने वाली कंपनी ने, अब मिल रहा है भारी Discount पर

एक साल में 749% का रिटर्न

कंपनी के शेयरों का भाव (Confidence Futuristic Energetech Stock Price) 26 अक्टूबर, 2021 को 47.10 रुपये पर रहा था. इस तरह पिछले एक साल में इस stock में 748.94 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इस तरह एक साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का investment करने वाले व्यक्ति की निवेश की वैल्यू इस समय बढ़कर 8.48 लाख रुपये हो गई होगी.

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments