Friday, October 4, 2024
Homemarket newsTechnical View:- पिछले हफ्ते Nifty और Bank Nifty में दिखी गिरावट, जाने...

Technical View:- पिछले हफ्ते Nifty और Bank Nifty में दिखी गिरावट, जाने सोमवार को कैसी रहेगा बाजार की चाल ?

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार को Nifty पूरे दिन दबाव में रहा। मंदी की बढ़ती आशंकाओं के बीच ग्लोबल मार्केट में घबराहट को देखते हुए 16 दिसंबर को 0.79 % गिरकर 18,269 पर बंद हुआ। इंडेक्स शुक्रवार को 18,319 के स्तर पर खुला लेकिन दिन के उच्च स्तर 18,441 पर से फिसल गया। यह दिन के निचले स्तर 18,255 तक लुढ़क गया था। इसके बाद 146 अंक गिरकर 18,269 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी में 228 अंक की गिरावट आई है। इंडेक्स ने लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक Bearish Candle बनाया। ये डेली और वीकली चार्ट पर इनवर्टेड हैमर पैटर्न जैसा दिख रहा है।

सोमवार को कैसी रहेगी Nifty की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले (Amol Athawale, Kotak Securities) ने कहा कि डेली चार्ट्स पर लोअर टॉप फॉर्मेशन बनाया। इसके साथ ही इंट्राडे चार्ट्स पर डबल टॉप रिवर्सल फॉर्मेशन बनाया। ये मौजूदा स्तरों से और गिरावट का संकेत दे रहे हैं।

Nifty ने सिर्फ 18,400 का अहम सपोर्ट नहीं ब्रेक किया बल्कि इससे नीचे बंद हुआ। उन्होंने कहा कि इसमें अगला सपोर्ट 50-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) या 18,100-18,000 के जोन में होगा।

वहीं ऊपर की तरफ 18,400 का स्तर तत्काल रेजिस्टेंस जोन के रूप में कार्य कर सकता है। इसके ऊपर, निफ्टी 20-डे एसएमए को 18,550 को फिर से छू सकता है। एक्सपर्ट ने कहा कि आगे और तेजी की स्थिति में इंडेक्स 18,700 तक चढ़ सकता है।

Tax Saving के साथ दमदार returns के लिए इन 8 Funds में जरुर करे invest

सोमवार को कैसी रहेगी Bank Nifty की चाल

बैंक निफ्टी 43,262 पर निगेटिव खुला। इसके बाद ये जिग-जैग फैशन (zig-zag fashion) में चला गया। शुक्रवार को सत्र की सेकंड हाफ में बिकवाली का दबाव बढ़ गया। इसके बाद इंडेक्स 279 अंकों की गिरावट के साथ 43,220 पर बंद हुआ। इसने डेली फ्रेम पर एक लॉन्ग लेग्ड डोजी कैंडल बनाया। ये पैटर्न बाजार के रुझान के बारे में खरीदारों और विक्रेताओं के बीच अनिश्चितता का संकेत देता है।

Motilal Oswal Financial Services के चंदन तापड़िया ने कहा कि बैंकिंग इंडेक्स ने भी 10-हफ्ते की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। पिछले हफ्ते ये इंडेक्स एक प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसने वीकली स्केल पर एक बेयरिश कैंडल बनाया। यदि यह 43,500 से नीचे टिका रहता है, तो इसमें और कमजोरी आयेगी। जिससे ये इंडेक्स 43,000 और 42,750 के स्तर तक फिसल सकता है। जबकि ऊपर की तरफ इसमें 43,500 और 43,750 के स्तर पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments