Friday, October 4, 2024
Homemarket newsAC बेचने वाली कंपनी ने दिया निवेशकों को शानदार रिटर्न्स, सिर्फ 60...

AC बेचने वाली कंपनी ने दिया निवेशकों को शानदार रिटर्न्स, सिर्फ 60 हजार के निवेश पर ही बना दिया करोड़पति

एयर कंडीशनर (AC) बेचने वाली दिग्गज कंपनी ब्लू स्टार (Blue Star) ने निवेशकों के अकाउंट को तगड़ी गर्मी दी है। इसने महज 60 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। गुरुवार 27 अक्टूबर को इसके शेयर 1,239.55 रुपये की रिकॉर्ड High पर पहुंच गए थे।

हालांकि इसके बाद Profit Booking के चलते इसमें थोड़ी गिरावट आई। 28 अक्टूबर को BSE पर यह 1221.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। एक महीने में यह करीब 11% मजबूत हुआ है। इसका Market Cap 11,764.74 करोड़ रुपये है।

20 साल में 170 गुना बढ़ा दी पूंजी

Blue Star के शेयर 6 जुलाई 2001 को 7.21 रुपये के भाव (Blue Star Share Price) पर थे जो अब तक बढ़कर 1221.50 रुपये पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि उस समय महज 60 हजार का निवेश करने पर इस समय यह 1.02 करोड़ रुपये की पूंजी बन जाती। ब्लू स्टार ने निवेशकों को Long term में ही नहीं बल्कि कम समय में भी शानदार रिटर्न दिया है।

ब्लू स्टार के शेयर इस साल अब तक 20% से अधिक मजबूत हुए हैं। इस साल 31 जनवरी 2022 को यह 839.70 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी और अब तक यह 45% मजबूत हो चुका है।

इस कंपनी ने किया निवेशकों को किया मालामाल अब 250% डिविडेंड देने की घोषणा

Blue Star: कंपनी के बारे में डिटेल्स

ब्लू स्टार एयर कंडीशनर और कॉमर्शियल रेफ्रिजरेशन ऑफर करती है। एयर कंडीशनिंग स्पेस में यह देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में कंपनी का Net Profit तिमाही आधार पर 59.37 करोड़ रुपये से बढ़कर 67.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं समान अवधि में Revenue भी 2000.12 करोड़ रुपये से उछलकर 1847.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments