टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी MRF (मद्रास रबर फैक्ट्री) के शेयरों की तेजी ने निवेशकों को बंपर Return दिया। पिछले बीस साल में इसने निवेशकों का पैसा करीब 9800 % बढ़ाया है। इसके शेयरों की तेजी का आलम यह रहा कि इसके भाव एक लाख रुपये के करीब पहुंच चुके हैं और यह देश का सबसे महंगा stock है। MRF के शेयर इस साल 11% से अधिक मजबूत हो चुके हैं। इसका मौजूदा भाव (MRF Share Price) 82297.70 रुपये है। इसका Market Cap 34,903.63 करोड़ रुपये है।
20 साल में 97 गुना बढ़ा दी पूंजी
MRF के शेयर 18 अक्टूबर 2002 को 841.10 रुपये के भाव पर थे जो 20 साल में बढ़कर 17 अक्टूबर 2022 को 82297.70 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि करीब 20 साल पहले MRF में लगाए गए 1 लाख रुपये अब तक करीब 98 लाख रुपये बन जाते।
यह भी पढ़ें – Mahurat trading 2022 : इस Stocks ने 23 सालों में दिया 285000% का return, दिवाली पर खरीदना हो सकता है शुभ
कम टाइम फ्रेम में भी शानदार तेजी का रूझान
MRF लंबे समय में निवेशकों के लिए Multibagger साबित हुआ है। हालांकि अगर कम टाइम फ्रेम की बात करें तो भी इसने निवेशकों को शानदार Return दिया है। इस साल 24 फरवरी 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 63 हजार रुपये के भाव पर फिसल चुका था।
हालांकि उसके बाद इसमें तेजी आई और यह 15 सितंबर 2022 तक करीब 49 % की उछाल के साथ 93887 रुपये तक पहुंच गया था जो 52 week का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि उसके बाद इसमें थोड़ी सुस्ती आई और अभी यह इस ऊंचे स्तर से 12 % डिस्काउंट पर है।
यह भी पढ़े – market analysis : Diwali से पहले share Market में करनी है कमाई तो इन 10 बातों का रखे विशेष ध्यान
कंपनी के बारे में डिटेल्स:
MRF टायर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। यह पैसेंजर कारों, दोपहिया, ओटीआर और ट्रकों के लिए टायर बनाकर बेचती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो BSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसका NET Profit तिमाही आधार पर घटा है लेकिन revenue में बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल-जून 2022 में इसका Net Profit तिमाही आधार पर 156.78 करोड़ रुपये से गिरकर 112.36 करोड़ रुपये रह गया जबकि रेवेन्यू इसी अवधि में 5200.29 करोड़ रुपये से बढ़कर 5598.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।