हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी सीमेन्स (Siemens) के शेयरों की तेजी ने investors को करोड़पति बना दिया है। महज 1 लाख रुपये के invest पर निवेशक करोड़पति बने हैं। इस साल 2022 में सीमेन्स के शेयर 19 % उछले हैं और इसमें आगे भी तेजी के रूझान हैं।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इसमें invest के लिए 3660 रुपये का टारगेट Price फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 30 % अपसाइड है। सीमेन्स के शेयर आज शुक्रवार 21 अक्टूबर 2022 को BSE पर 2812.80 रुपये के भाव (Siemens Share Price) पर बंद हुए हैं।
20 साल में बना दिया 1 लाख को 1 करोड़
सीमेन्स के शेयर 25 अक्टूबर 2002 को 27.53 रुपये के भाव पर थे जो अब बढ़कर 2812.80 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि उस समय लगाए गए 1 लाख रुपये अब तक 1.02 करोड़ रुपये की पूंजी बन जाती। पिछले साल 29 नवंबर 2021 को यह 2,023.15 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था लेकिन उसके बाद खरीदारी बढ़ी और 15 सितंबर 2022 तक यह 55 फीसदी उछलकर 3,136.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद से बिकवाली के चलते यह 10 फीसदी टूट चुका है।
इस पसंदीदा stock से लगातार घटा रहे है Mutual Fund अपनी हिस्सेदारी जाने जाने क्या है वजह ?
अब आगे कैसी रहेगी चाल
सीमेन्स इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन, बिल्डिंग टेक्नोलॉजी, ड्राइव टेक्नोलॉजी, एनर्जी और हेल्थकेयर में है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक ऑटोमेशन और डिजिटाइजेशन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की मांग तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते कंपनी की लांग टर्म ग्रोथ बेहतर दिख रही है। ऐसे में एनालिस्ट्स ने 3660 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।