सिर्फ 3 दिनों में 25% चढ़ा यह शेयर लगा दिया 52 वीक हाई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस स्टॉक में HNI केटेगरी में काफी खरीददारी देखी गईं है जिसकी वजह से इस stock में काफी High volume देखने को मिला है और इस शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है।
स्पेशलाइज्ड बैटरी और पावर सिस्टम बनाने वाली कंपनी एचबीएल पावर सिस्टम्स (HBL Power Systems) के शेयर में आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन जोरदार तेजी देखने को मिली। आज यानी कि शुक्रवार 7 अक्टूबर को ये स्टॉक 11 प्रतिशत बढ़कर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर बंद हुआ। पिछले तीन सत्रों से शेयर में जोरदार तेजी आई है। पिछले 3 दिनों के अंदर इसमें 25 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
सूत्रों ने बताया कि इस स्टॉक में एचएनआई डेस्क (HNI desks) से मजबूत खरीदी देखने को मिली। इसी वजह से stock में हाई वॉल्यूम देखने को मिला। पिछले साल नवंबर में शेयर 48 रुपये के 52 week low के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज के कारोबारी सत्र के अंत तक भारतीय इक्विटी बाजार दिन के सबसे निचले स्तर से रिकवर हुए। इस हफ्ते के लिए एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty 50) दोनों में 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। रियल्टी शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया जबकि FMCG शेयरों में गिरावट रही।
डीलर्स का कहना है कि निफ्टी को 17,400 के स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। आज बैंकों के stock निचले स्तरों से रिकवर होते हुए नजर आये। डीलिंग रूम चेक के मुताबिक छोटे निजी बैंकिंग स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। अब बाजार का ध्यान सितंबर quatar के रिजल्ट पर केंद्रित हो गया है। रिजल्ट की शुरुआत देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS द्वारा सोमवार 10 अक्टूबर से अपने कमाई के आंकड़े जारी करने के साथ होगी।