Thursday, October 3, 2024
Homebest stock10 ऐसे stocks जो अगले 3-4 हफ़्तों में बदल सकते है किस्मत

10 ऐसे stocks जो अगले 3-4 हफ़्तों में बदल सकते है किस्मत

लगातार 4 हफ्तों की तेजी के बाद 18 नवंबर को खत्म हुए पिछले हफ्ते में बाजार सीमित दायरे में घूमता दिखा। घरेलू बाजार में किसी ताजे ट्रिगर के अभाव कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में सुस्ती रही। पिछले हफ्ते निफ्टी को 18200 के पास अच्छा सपोर्ट दिखा और ये 18300 को बचाए रखने में कामयाब रहा। हालांकि पिछले हफ्ते निफ्टी 18450 के हाई के बहुत करीब भी जाता दिखा। अब बाजार जानकारों को लगता है कि 18300 के ऊपर या नीचे किसी भी तरफ आने वाला मूव आने वाले दिनों में बाजार की दिशा तय कर सकता है। ध्यान रखने के बात है कि वर्तमान हफ्ते में ही वीकली एक्सपायरी है और इसी हफ्ते FOMC मिनट्स भी आने वाले हैं। ऐसे में बाजार में किसी भी दिशा में आने वाले किसी बड़े मूव के पहले भारी वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है।

Angel One के समीत चव्हाण का कहना है कि बाजार का स्ट्रक्चर अच्छा बना हुआ है। जहां तक अहम स्तरों का सवाल है तो 18100-18250 के बुलिश गैप पर निफ्टी के लिए इस हफ्ते सपोर्ट बने रहने की उम्मीद है। इस दौरान आने वाली कोई भी गिरावट बुल्स के लिए खरीदारी का शानदार मौका होगी। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18450-18500 पर पहली बाधा दिख रही है। अगर निफ्टी इस बाधा को तोड़कर मजबूती दिखाता है तो फिर ये तेजी बाजार में एक और रैली की शुरुआत कर सकती है।

समीत चव्हाण का ये भी कहना है कि बाजार को किसी ट्रिगर का इंतजार है। जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक ये एक दायरे मे ही घूमता रहेगा। उन्होंने कहा, “हम बाजार अपट्रेंड की उम्मीद रखते हैं। ऐसे में ट्रेडरों के लिए सलाह होगी कि वे इंडेक्स में लॉन्ग पोजीशन जोड़ने के लिए गिरावट का इस्तेमाल करें “। समीत चव्हाण का ये भी मानना है कि इस हफ्ते हमें तमाम मिडकैप शेयरों में जोरदार ऐक्शन देखने को मिल सकता है जो मोमेंटम ट्रेडरों के लिए अच्छे मौके देगा।

एक्सपर्ट्स के पसंदीदा 10 स्टॉक्स जो अगले तीन-चार हफ्तों में दे सकते हैं जोरदार रिटर्न

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की पसंद

Reliance Industries:

Buy | LTP: Rs 2,597.65 | रिलायंस में 2565 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 2680 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 3 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।

Sterlite Technologies:

Buy | LTP: Rs 177.7 | स्टर्लाइट टेक में 169 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 200 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 12.5 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।

Mahindra Holidays and Resorts India:

Buy | LTP: Rs 273 | महिंद्रा हॉलीडेज में 260 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 443 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 26 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।

UPI ट्रांजेक्शन की लिमिट होगी तय, सरकार जल्द लेगी फैसला, जाने phone pay और Google pay का क्या होगा

5paisa.com के रुचित जैन की पसंद

Larsen & Toubro:

Buy | LTP: Rs 2,024 | इस स्टॉक में 1970 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2085 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 3 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।

Lumax Industries:

Buy | LTP: Rs 1,785 | इस स्टॉक में 1670 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1980 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।

Anand Rathi के जिगर एस पटेल की पसंद

Glenmark Pharma:

Buy | LTP: Rs 410 | इस स्टॉक में 380 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 450 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।

Balrampur Chini Mills:

Buy | LTP: Rs 351 | इस स्टॉक में 320 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 410 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 17 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।

Pfizer: Buy | LTP: Rs 4,485 | इस स्टॉक में 4250 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 4900 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 9 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।

HDFC Securities के विनय राजानी की पसंद

MAS Financial Services:

Buy | LTP: Rs 826.75 | इस स्टॉक में 770 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 910-950 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।

NLC India:

Buy | LTP: Rs 78 | इस स्टॉक में 72 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 86-91 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 17 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।

GMM Pfaudler:

Buy | LTP: Rs 1,931 | इस स्टॉक में 1740 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2060-2170 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments