Thursday, July 25, 2024
Homebest stockbest 07 share to buy in diwali | इस दिवाली इन शेयरों...

best 07 share to buy in diwali | इस दिवाली इन शेयरों पर लगाये दाँव , सिर्फ एक साल में किस्मत बदल जायेगी

साल 2022 तनाव, महंगाई, मंदी और महामारी की खबरों के बीच काफी Volitiel रहा है। जिसका Global Market पर काफी Negative असर देखने को मिला। इस सब के बावजूद भारतीय बाजार और Economy अपने तमाम ग्लोबल पीयर्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करती नजर आई है।

ICICIdirect का कहना है कि अगले 2 साल में Corporate India 15 फीसदी से ज्यादा Earning Growth दिखा सकता है। ऐसे में भारतीय बाजार में Invest के तमाम मौके दिख रहे है। अगले 1 साल में NIFTY में हमें 19,425 करोड़ रुपये का स्तर मुमकिन नजर आ रहा है। इस अवधि में हमें Bank, Capital goods, INFRASTRUCTURE , Auto में अच्छी Growth दिखेगी। वहीं ऐसे stock और sector से दूर रहने की सलाह है जिनका ग्लोबल एक्सपोजर ज्यादा है। इसमें IT , Oil & Gas और Metal शामिल है।

best share to buy in diwali

ICICIdirect ने ऐसी 07 दिवाली मुर्हूत पिक्स बताई है जिनमें अगले 1 साल में जोरदार कमाई हो सकती है।

1). Axis Bank

एक्सिस बैंक में 780-815 रुपये के बीच मिलने पर खरीदारी करें। आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि इस stock में 970 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार 1 साल में यह stock 22 फीसदी का return देखने को मिल सकता है।

2). Apollo Tyres

अपोलो टायर में 260-275 रुपये के बीच मिलने पर खरीदारी करें। आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि इस stock में 335 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार 1 साल में यह stock 25 फीसदी का return देखने को मिल सकता है।

3). Eicher Motors

आयशर मोटर्स में 3,300-3,480 रुपये के बीच मिलने पर खरीदारी करें। आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि इस stock में 4,170 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार 1 साल में यह stock23 फीसदी का return देखने को मिल सकता है।

4). Coforge

कोफोर्ज में 3,520-3,680 रुपये के बीच मिलने पर खरीदारी करें। आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि इस stockमें 4,375 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार 1 साल में इस stock में 22 फीसदी का अपसाइट मुमकिन है।

5). Tree Hotels

लेमन ट्री होटल्स में 78-88 रुपये के बीच मिलने पर खरीदारी करें। आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि इस stock में 110 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार 1 साल में इस stock में 29 फीसदी का अपसाइट मुमकिन है।

6). Healthcare Global Enterprises

हेल्थकेयर ग्लोबल इंटरप्राइसेस में 285-305 रुपये के बीच मिलने पर खरीदारी करें। आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि इस स्टॉक में 345 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार 1 साल में इस स्टॉक में 17 फीसदी का अपसाइट मुमकिन है।

7).Laurus Labs |

लॉरस लैब्स में 485-510 रुपये के बीच मिलने पर खरीदारी करें। आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि इस स्टॉक में 675 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार 1 साल में इस स्टॉक में 34 फीसदी का अपसाइट मुमकिन है। Container Corporation | कंटेनर कॉरपोरेशन में 685-715 रुपये के बीच मिलने पर खरीदारी करें। आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि इस स्टॉक में 890 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

Mahurat trading 2022 : इस Stocks ने 23 सालों में दिया 285000% का return, दिवाली पर खरीदना हो सकता है शुभ

आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार 1 साल में इस स्टॉक में 28 फीसदी का अपसाइट मुमकिन है। Havells India | हैवेल्स इंडिया में 1,220-1,320 रुपये के बीच मिलने पर खरीदारी करें। आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि इस स्टॉक में 1,650 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार 1 साल में इस स्टॉक में 29 फीसदी का अपसाइट मुमकिन है।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments