Thursday, October 17, 2024
Homemarket newsTOP-20 स्टॉक्स जिनमे ट्रेड कर आज ही कमा सकते है आप लाखो...

TOP-20 स्टॉक्स जिनमे ट्रेड कर आज ही कमा सकते है आप लाखो रुपये

कच्चे तेल के भाव में लगातार तीसरे दिन उछाल नजर आया है। कच्चे तेल का भाव 3% चढ़कर 83 डॉलर के पार पहुंच गया है। आज ऑइल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिलेगा। वहीं सोने के भाव में भी मजबूती बरकरार नजर आ रही है। कॉमेक्स पर सोने के दाम 1880 डॉलर के पार पहुंच गये हैं। गोल्ड लोन वाली कंपनियों के शेयर पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ के सीधा सौदा शो में भी आज निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। इन स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत दिये गये हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताये हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) IIFL WEALTH MANAGEMENT (Green) 19 जनवरी को बोर्ड की बैठक से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है। अंतरिम डिविडेंड, बोनस जारी करने पर बोर्ड में चर्चा होगी

2) GOODRICKE GROUP (RED) ICRA ने रेटिंग ICRA AA- स्टेबल से घटाकर ICRA A+ स्टेबल की है

3) ROUTE MOBILE (Green) श्रीलंका की बड़ी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के साथ करार किया है। कंपनी ने A2P SMS फायरवॉल सल्यूशन का करार किया

4) PB FINTECH (Green) अकाउंट एग्रीगेटर कारोबार के लिए RBI से सैद्धांतिक मंजूरी मिली। सब्सिडियरी PB फाइनेंशियल अकाउंट एग्रीगेटर को मंजूरी मिली

5) CONCOR (Green) सूत्रों के मुताबिक हिस्सा बिक्री के लिए सरकार इसी महीने EoI मंगाएगी। GoM की मंजूरी के बाद सरकार EoI मंगाएगी

6) 5PAISA CAPITAL (Green) औसत डेली टर्नओवर 21% बढ़कर 2.05 लाख करोड़ रुपये रहा। औसत क्लाइंट फंडिंग बुक 14% बढ़कर 280 करोड़ रुपये रही। कंपनी के कुल कस्टमर 5% से बढ़कर 33.54 लाख हुए

7) KANPUR PLASTIPACK (Green) साह पॉलीमर्स की लिस्टिंग आज, शेयर में तेजी की उम्मीद है

8) EMMBI INDUSTRIES (Green) साह पॉलीमर्स की लिस्टिंग आज, शेयर में तेजी की उम्मीद है

9) NYKAA (RED) इसमें बड़े ट्रेड होने की संभावना है

10) RAILTEL (Green) पुडुचेरी सरकार से कंपनी को 170 करोड़ का ऑर्डर मिला

यह भी पढ़े :- बाजार खुलने से पहले इन आंकड़ों पर डाले नजर, मुनाफा कमाने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1- HINDUSTAN COPPER (Green) कॉपर का भाव $4.20/Lbs के करीब पहुंचा। चिली को 2023 में उत्पादन 6% गिरने की आशंका है। ग्लोबल इन्वेंटरी 5 दिनों से कम की बची है

2-VEDANTA (Green) कॉपर का भाव $4.20/Lbs के करीब पहुंचा। चिली को 2023 में उत्पादन 6% गिरने की आशंका है। ग्लोबल इन्वेंटरी 5 दिनों से कम की बची है

3-HINDALCO (Green) कॉपर का भाव $4.20/Lbs के करीब पहुंचा। चिली को 2023 में उत्पादन 6% गिरने की आशंका है। ग्लोबल इन्वेंटरी 5 दिनों से कम की बची है

4-IOC (Green) रूस के कम दरों पर क्रूड का इंपोर्ट बढ़ा, शेयर में तेजी की उम्मीद है

5-BPCL (Green) रूस के कम दरों पर क्रूड का इंपोर्ट बढ़ा, शेयर में तेजी की उम्मीद है

6-HPCL (Green) रूस के कम दरों पर क्रूड का इंपोर्ट बढ़ा, शेयर में तेजी की उम्मीद

7- MACROTECH DEVELOPERS (RED) CLSA ने कहा है कि हाउसिंग ग्रोथ 10% तक संभव है

8- GODREJ PROPERTIES (RED) CLSA ने कहा है कि हाउसिंग ग्रोथ 10% तक संभव है

9- DLF (RED) CLSA ने कहा है कि हाउसिंग ग्रोथ 10% तक संभव है

10- PHOENIX MILLS (GREEN) कंपनी के बिजनेस मॉडल में ग्रोथ नजर आई है

यह भी पढ़े :- सिर्फ 2 स्टॉक्स कुछ ही दिनों में कर देंगे मालामाल, अभी करे अपने पोर्टफोलियो में शामिल, डीलिंग रूम्स में हुई आज जोरदार ट्रेडिंग

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments