Tuesday, October 1, 2024
Homebest stocksector wise best stock | best share sector wise

sector wise best stock | best share sector wise

sector wise best stock in share market ऐसे sectors के बारे में जिनके stocks में 2022 के जारी होने के बाद से ही भारी उछाल हमे देखने को मिलने वाली हैं उसका बहुत बड़ा कारण यह है कि इन sector पर indian govt. का विशेष focus रहने वाला है। तो साथियों यदि आपके portfolio में यह stock नही है तो आप जरूर इन stocks को अपने portfolio में add करें और यदि यह आपके portfolio में है तो आप इनको Hold करके रखे

best stock sector wise in share market

Infrastructure sector –

Budgut 2022 के बाद सबसे पहले यदि हमें जिन sector में तेज़ी देखने को मिलेगी उनमे सबसे पहले नंबर पर है Infrastructure sector इस sector को Budget में काफी ज्यादा importance दी जा सकती है । और Infrastructure sector में govt. का सबसे ज्यादा जो focus है वह Infra पर रहने वाला है और इन sector के लिए Budget में चालू financial year के comparision 15 से 20% प्रतिशत अधिक का allotment हो सकता है।

हाल ही में infra से जुड़े हुए 101 लाख करोड़ के Dynamism Program का एलान किया गया है । और इसके लिए भी calital की जरूरत होंगी। इसके साथ ही Budget में rail , road, electricity , के अलावा govt. नए तरह के plan पर भी fund allot कर सकती है जिसमे Digital Infrastructure, EV segment आते है और aacording to govt. Sources Govt. Special EV segment को ही 10-15 हजार करोड़ रुपए allot कर सकती है। वही दूसरी तरफ़ Green Energy में सोलर एनर्जी के लिए विशेष fund का allot किया जा सकता है ।

best infratructure sector stock in share market

Stock NameMarket Capital
Dilip Buildcon LimitedRs. 2775 Cr
Adani Ports and Special Economic Zone LimitedRs. 143197 Cr
Larsen and Toubro LimitedRs. 220909 Cr
GMR Infrastructure LimitedRs. 28824 Cr
Engineers India LimitedRs. 3302 Cr
IRCON International LimitedRs. 3390 Cr
Rites LimitedRs. 5641

INSURANCE SECTOR Stock

INSURANCE SECTOR share जिसका सबसे बड़ा कारण है कि covid के बाद govt. Helath sector को boost देगी इसकी आगामी बजट से health सेक्टर और INSURANCE SECTOR stock दोनों को ही खास उम्मीदें है और INSURANCE SECTOR की मांग है कि covid में life को सुरक्षित बनाने के लिए insurance का बहुत बड़ा role है सरकार को insuranceSECTOR को बढ़ावा देना चाहिए और govt. Budget में Health insurance पर section 80D पर मिलने वाली 25000 की tax छूट को 1.50 लाख रुपए तक कर देगी जिससे इस सेक्टर को बहुत solid boost मिलेगा अभी insurance खरीदने का 18%GST देना होता है जिसे घटा कर 5% करने की मांग है।

यदि ऐसा होता है तो GOVT. इस मांग को पूरा करती है और GST कम करके 5% करती है तो इससे POLICY सस्ती हो जाएगी एवं अधिक से अधिक लोग भी इसको खरीद सकते है । क्योंकि covid के pandmic के दौरान लोगो को Health insurance की importance का पता चला है इसीलिए अब लोग Health insurance करवाने के लिए आगे आ रहे है ।

Best Insurance Company Stocks to Buy –

Sr. Nostock nameCMP (Rs.) 02nd Dec 2021Industry
1HDFC Life Insurance705Life   Insurance
2SBI Life Insurance1188Life   Insurance
3ICICI Prudential Life Insurance609Life   Insurance
4Max Financial Services965Life   Insurance
5New India Assurance145General   Insurance
6ICICI Lombard General Insurance1463General   Insurance
7General Insurance Corporation of   India142Reinsurance

IT sector best stock

IT SECTOR ही ऐसा सेक्टर है जो पूरी तरह COVID से SAFE रहा साथ ही बहुत ही शानदार हमे grouth में देखने को मिली IT SECTOR के अंदर और अभी भी covid का दौर चल रहा है तो इसमें कही भी कोई भी doubt नही है कि econony खुद को line पर लाने के लिए IT का सहारा लेगी और IT की IMPORTANCE और भी ज्यादा उभर के आई है इस PANDAMIC में तो इस BUDGET में IT को और बेहतर करने के लिए भी और भी कुछ ALLLOT GOVT. कर सकती है जैसे कि BUDGET में RISK CAPITAL को राहत देने के लिए TAX में छूट की उम्मीद। देश मे IT इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए START UP पर FOCUS START UP को TAX में छूट ।

best IT sector stock to buy in share market

Company, stock NameMarket Cap  (FY2022 in Rs. crores)ROE
TCS1,124,06143.64
Infosys611,83028.98
HCL Tech249,38622.16
Wipro224,03720.33
Tech Mahindra96,98421.5
L&T Infotech70,18428.5
Mindtree47,48133.76
MphasiS40,79421.24
L&T Technology33,07924.48
Oracle Fin Serv27,45827.08
Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments